बेतिया मे प्रांतीय खेलकूद आज से शुरू




 बेतिया, , 15 मई ।  आज से 17 मई  तक चलने वाले 33 में प्रांतीय खेलकूद समारोह का आयोजन लोक शिक्षा समिति बिहार के बैनर तले स्थानीय सरस्वती  विद्या मंदिर बरवत सेना, बेतिया के विशाल प्रांगण में प्रारंभ हो गया है, इस समारोह का उद्घाटन रविवार को सायं 4:00 बजे मां भारती के श्री चरणों एवं हनुमान जी के चरणों पर पुष्पार्चन एवं प्रार्थना के साथ हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक,चनपटिया श्री प्रकाश राय एवं विशिष्ट अतिथि बेतिया नगर परिषद की पूर्व सभापति गरिमा देवी सिकारिया थे ।इस अवसर पर क्षेत्रीय सचिव नकुल कुमार शर्मा प्रांतीय सचिव मुकेश नंदन, लोक शिक्षा समिति के मंत्री डॉक्टर सुबोध कुमार,चंपारण विभाग के जिला निरीक्षक श्री अनिल राम, प्रधानाचार्य श्री विनोद कुमार आचार्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बेतिया माननीय जिला संघचालक श्री राज किशोर प्रसाद एवं अन्य अनेक गणमान्य जन उपस्थित थे। इस समारोह में बिहार के 200 विद्यालयों से करीब 1000 भैया एवं वाहन उपस्थित हुए हैं ।इस खेलकूद का उद्देश्य भैया एवं बहनों को शारीरिक,मानसिक एवं प्राणीक रूप से मजबूत करना है। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने अपने उद्बोधन भाषण में स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होने की बात कही। क्षेत्रीय सचिव एवं प्रांतीय सचिव ने खेलकूद को मानव जीवन का अभिन्न अंग बताया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ