रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन




बेतिया, 27 मई। शुक्रवार को योगापट्टी प्रखंड अंतर्गत पिपरहिया पंचायत के वार्ड नं -11 में मनरेगा अंतर्गत मजदूरों को रोजगार से जोड़ने हेतु एक रोजगार दिवस कार्यक्रम का आयोजन पंचायत रोजगार सेवक रुपेश कुमार भार्गव द्वारा आयोजित की गई। कार्यक्रम के दौरान रोजगार दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए रोजगार सेवक ने बताया कि मनरेगा अंतर्गत मजदूरों को वर्ष में कम से कम 100 दिनों का रोजगार देने का कानूनी प्रावधान है, इस उद्देश्य को पूरा करने व मजदूरों को रोजगार से जोड़ने हेतु नियमित रूप से रोजगार दिवस का आयोजन कर रोजगार मुहैया करवाया जाता है। वहीं इस अवसर पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि श्याम सुंदर प्रसाद ने मनरेगा में रोजगार दिवस के आयोजन को मजदूरों के लिए एक महत्वपूर्ण दिवस बताते हुए  मजदूरों को इसमें बढ़ कर भाग लेने की अपील की । इस क्रम में उपस्थित मजदूरों ने इस आयोजन को सरकार की एक अच्छी पहल बताते हुए मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराने का सुनहरा अवसर बतलाया। मौके पर झींगन राम, बिक्रमा राम, हीरालाल राम, प्रदीप कुमार, फ्रांसिस जेवियर, उर्मिला देवी, चांदमुनी देवी, सुनैना देवी, सम्पत्ति देवी, मुनिया देवी, रीना देवी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ