प्रधानमंत्री, भारत सरकार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से करेंगे संवाद।

 


 




बेतिया, 28। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 31 मई को  प्रधानमंत्री, भारत सरकार द्वारा शिमला से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिला में संचालित 13 कार्यक्रमों/योजनाओं के लाभुकों के साथ संवाद किया जाना है। यक कार्यक्रम समाहरणालय सभाकक्ष में पूर्वाह्न 09.45 बजे से प्रारंभ होगा।


 योजनाओं/कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी एवं ग्रामीण), जल जीवन मिशन एवं अमृत, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्र एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के नाम शामिल हैं। 


उक्त कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में आज उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गयी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।


उप विकास आयुक्त द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को उपरोक्त योजनाओं के  लाभार्थियों की उपस्थिति उक्त कार्यक्रम में सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया है। साथ ही उक्त कार्यक्रम में भाग लेने वाले लाभार्थियों की सूची जिला ग्रामीण विकास अभिकरण कार्यालय को ससमय उपलब्ध कराने को कहा गया। 


उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम अत्यंत ही महत्वपूर्ण है। सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाय। वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित संवाद कार्यक्रम में तकनीकी गड़बड़ी नहीं होने पाएं, इसका विशेष ध्यान रखा जाय। साथ ही लाभार्थियों को कार्यक्रम में ले आने एवं उन्हें घर तक पहुंचाने के लिए समुचित व्यवस्था की जाय।


उक्त अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, निदेशक, लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, सिविल सर्जन, डीपीएम, जीविका सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ