टीबी उन्मूलन के लिए हो रहे प्रयासों पर चर्चा, यक्ष्मा कार्यालय में मासिक समीक्षा बैठक आयोजित

 



सीतामढ़ी, 5 मई।  संचारी रोग पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को मासिक समीक्षा बैठक यक्ष्मा कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में सभी एसटीएस, एसटीएलएस, एलटी शामिल हुए। इस अवसर पर टीबी रोग के उन्मूलन को लेकर जिले में किये जा रहे प्रयासों पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान सीडीओ ने सभी एसटीएससी-एसटीएलएस को निर्देश दिया कि निश्चय पोर्टल पर प्रतिदिन टेस्ट लिस्ट मॉनिटरिंग करें। साथ ही नियमित रूप से अपडेट भी करते रहे। लापरवाही नहीं बरतने की बात कही गई। जिला के टीबी नोटिफिकेशन 91 प्रतिशत में और सुधार करने का निर्देश डॉ कुमार ने सभी एसटीएस-एसटीएलएस को दिया। इस अवसर पर डीपीसी रंजय कुमार, लेखपाल रंजन शरण उपस्थित रहे। 


आभा कार्ड जेनरेटर करने का निर्देश :


संचारी रोग पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार ने बताया कि सभी सरकारी चिकित्सा संस्थानों में कार्यरत पदाधिकारी एवं कर्मियों का विवरण निश्चय पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी का आभा जनरेट कर आईडी कार्ड को डीटीसी ग्रुप में शेयर करना है। साथ ही वर्तमान में दवा खा रहे मरीजों को डोनर के माध्यम से राशन सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसके लिये इच्छुक मरीजों से कॉन्सेप्ट फॉर्म 10 मई तक प्राप्त कर अपलोड कराने का निर्देश दिया गया। 


प्राइवेट अस्पतालों से नोटिफिकेशन बढ़ाने का निर्देश:


प्राइवेट सेक्टर से टीबी मरीजों के कम नोटिफिकेशन पर डॉ कुमार ने कहा कि इसमें सुधार की जरूरत है। डॉक्टर फॉर यू के प्रतिनिधि को सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। डुमरा एसटीएस एवं एमओआईसी को बेरबास और मेहसौल में एक्टिव केस फाइंडिंग का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही टीबी उन्मूलन को लेकर जिले भर में चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ