बेरोजगारी, पेट्रोल- डीजल की लगतार मूल्यबृध्दि और कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ वामदलों का डीएम के समक्ष प्रदर्शन

 


बेतिया, 30, मई।  बेरोजगारी, पेट्रोल- डीजल की मूल्यबृध्दि और कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ वामदलों के राष्ट्रीय आह्वान पर बेतिया में भाकपा-माले, भाकपा माकपा के संयुक्त बैनर तले सैकड़ों कार्यकर्ताओ और आम लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया, 

 राजदेवडी टांगा स्टेन्ड से जूलूस निकला जो विभिन्न सड़क मार्ग से गुजरा जो अन्त में जिला समाहर्ता के समक्ष प्रदर्शन में तब्दील हो गया,  इस बीच दाम बांधो - काम दो, वरना गद्दी छोड़ दो!, रोको महंगी - बांधो दाम, नहीं तो होगी नींद हराम, .रोको महंगी - बांधो दाम, नहीं तो होगा चक्का जाम!आदि नारा लगा रहे थे, 

भाकपा-माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने प्रदर्शन को सम्बोधित करते हुए कहा कि महंगाई का आलम यह है कि वाल्मीकि, मैनाटांड़ पिपरासी आदि जगहों से यदि हेडक्वार्टर बेतिया आने में 500 रूपये किराये पर खर्च हो जा रहा है, आम आदमी को जीवन जीना कठिन हो गया है, वही मोदी सरकार गरीबों को मिलने वाली राशन सूची से नाम काटना सुरू कर दिया है, अभी तक पश्चिम चम्पारण में एक लाख उन्तीस हजार गरीबों का नाम कट गया है, माले विधायक ने कहा कि राशन कार्ड सूची से गरीबों का नाम काटना बंद कर गरीबों की थाली में अनाज की गारंटी करने की मांग किया! विधायक ने कहा कि मोदी राज में जनता का हाल बेहाल है, जनता कंगाल और पूंजीपति मालामाल है, पेट्रोल–डीजल–गैस पर लगे सभी टैक्स वापस लेने की मांग किया, आगे कहा कि मोदी सरकार संविधान में हासिल जनता के अधिकारों पर बुलडोजर चला रहीं हैं, इस बुलडोजर राज के खिलाफ आंदोलन में शामिल होने के लिए आम लोगों से भी अपील किया, भाकपा जिला मंत्री ओमप्रकाश क्रांति ने कहा कि जनवितरण प्रणाली में गेहूं की आपूर्ति बहाल करने,जनवितरण प्रणाली की दुकानों में दाल, तेल सहित रोजमर्रे की जरूरतों की सभी चीजों की व्यवस्था करने तथा सभी गैरआयकर परिवारों को प्रतिमाह 7500 रूपये भत्ता देने की मांग किया, सभा का अध्यक्षता माकपा जिला मंत्री प्रभु राजनारायण राव ने किया, इनके अलावा भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य रविन्द्र कुमार रवि, सुरेन्द्र चौधरी, अच्छेलाल राम, सीताराम राम, इन्द्रदेव कुशवाहा, संजय मुखिया, धर्म कुशवाहा, मन बोध साह, रिखी साह, जवाहर प्रसाद, मुजमील मियां, भाकपा जिला नेता अहमद अली, सुबोध मुखिया, जवाहर प्रसाद, खलिकुज्मा, बब्लू दुबे, माकपा जिला नेता चांसी यादव प्रभूनाथ गुप्ता, बीके नरूला, रामा यादव, हरेन्द्र पटेल, शंकर राव आदि नेताओं ने कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे थे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ