बेतिया,,30 मई। जिला स्थित बगहा-01 प्रखंड के पिपरा और रायबारी महुअवा गांव के बीच सिकरहना नदी (साधु का पुल) पर हाई लेवल ब्रिज का निर्माण कराया जाना है ताकि लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। उक्त उच्चस्तरीय पुल का निर्माण होने से दर्जनों गांवों के लोगों को लाभ मिलेगा।
जिलाधिकारी कुंदन कुमार के निदेश के आलोक में अधीक्षण अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य अंचल, बेतिया द्वारा नाबार्ड योजना अंतर्गत हाई लेवल पुल निर्माण हेतु डीपीआर तैयार करते हुए प्रशासनिक स्वीकृति हेतु मुख्य अभियंता-03, ग्रामीण कार्य विभाग, बिहार को भेजा गया है।
इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी द्वारा उपरोक्त डीपीआर की प्रशासनिक स्वीकृति की दिशा में अग्रतर कार्रवाई करने हेतु सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग को पत्र लिख कर अनुरोध किया गया है।
पिपरा और रायबारी महुअवा गांव के बीच सिकरहना नदी पर हाई लेवल ब्रिज के निर्माण से संबंधित डीपीआर को विभाग द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के उपरांत त्वरित गति से पुल निर्माण की दिशा में कार्य प्रारंभ किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ