खेलने से होता है शारीरिक व मानसिक शक्ति उत्तरोत्तर विकास: गरिमा

 



बेतिया,22 जून।  पश्चिम चंपारण जिला के नौतन स्थित खड्डा स्टेडियम में आयोजित सात दिवसीय नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट  का उद्घाटन नगर निगम की निवर्त्तमान सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने किया। इस मौके पर जमा सैकड़ों दर्शकों की भीड़ में शामिल युवाओं का उन्होंने उत्साह बढ़ाया। श्रीमती सिकारिया ने कहा कि निश्चय ही हर एक युवा के पढ़ने और जीवन को कामयाब बनाने का लक्ष्य होता है। इसमें मैं कहना चाहूंगी कि छात्रों के लिए पढाई और कैरियर बड़ा महत्व है। लेकिन इसके लिये युवक युवती का शारिरीक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होना भी बेहद महत्वपूर्ण है। वही किसी के भी मानसिक और शारीरिक विकास में खेल एक मजबूत माध्यम है। आज के परिवेश में हमारी युवा पीढ़ी खेल के माध्यम से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना कैरियर बना सकती है। श्रीमती सिकारिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं में भी खेल के प्रति ऐसी ललक देखकर मुझे बेहद खुशी हो रही है। उल्लेखनीय है कि खड्डा क्रिकेट क्लब के बैनर तले पहली बार खडडा स्टेडियम में आयोजित नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का संचालन दीपक कुमार ने किया। मैच चनपटिया और पखनाहा के बीच खेला गया। मैच में 80 रन से चनपटिया टीम विजयी रही। स्थानीय मुखिया पुत्र राहुल कुमार ने आगत अतिथियों को माला पहनाकर स्वागत किया। इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन में हृदयनारायण प्रसाद, रामबाबू पटेल, सन्नी खान, असर्फी प्रसाद, वार्ड सदस्य मेहदी इमाम, अनिल कुशवाहा, मुकेश कुमार, रवि कुमार, आदित्य कुमार, रामेश्वर प्रसाद, संजय सोनी, दीपक कुमार, मुनेशवर प्रसाद आदि का सक्रिय योगदान सराहनीय है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ