GPDP में बच्चों के अधिकार, सम्मान एवं सुरक्षा के लिए जिला स्तरीय बैठक।

 





चंपारण,24 जून l  बेतिया स्थित बानुछापर के शेप सभा कक्ष में फकिराना सिस्टर्स सोसाइटी बेतिया के तत्वावधान में GPDP में बच्चों के अधिकार, सम्मान एवं सुरक्षा के लिए विभाग द्वारा राशि उपलब्धता को लेकर एक जिला स्तरीय बहुहितभागी बैठक हुई। बैठक के दौरान संस्था के परियोजना समन्वयक रत्नेश मिश्र ने एल.सी.ढी. प्रोजेक्टर के माध्यम से ग्राम पंचायत विकास योजना के 29 विषयों पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित अधिकारियों से अपने अधिकार क्षेत्र अंतर्गत पंचायतीराज विभाग को पत्र लिखकर उक्त मुद्दे से अवगत कराते हुए GPDP बच्चों के अधिकार, सम्मान एवं सुरक्षा हेतु राशि आवंटित करवाने की पहल करने की अपील की । इस दौरान उपस्थित जिला श्रम अधिक्षक शशी कुमार सक्सेना ने बताया कि श्रम विभाग हमेशा बच्चों की सुरक्षा एवं अधिकार हेतु संवेदनशील है, हम अपने विभाग से उक्त मुद्दे पर चर्चा कर सार्थक प्रयास करने हेतु पहल करेंगे। वहीं जिला कल्याण पदाधिकारी मनोज कुमार ने भी अपने विभाग से हर संभव पहल करवाने की बात कही । चर्चा के क्रम में जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सह सदस्य जिला परिषद आशुतोष मल्ल ने जिला परिषद स्तर से GPDP में बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रस्ताव पारित कर विभाग से राशि आवंटित करवाने हेतु पहल करने की बात कहते हुए उपस्थित प्रतिभागियों से अपने ग्राम सभा में भी उक्त प्रस्ताव पारित करवाने की अपील की , आगे चाइल्ड लाइन नरकटियागंज के निदेशक शंभू नाथ मिश्र उर्फ ज्ञानी जी ने इस मुद्दे को बच्चों की सुरक्षा एवं संरक्षण को लेकर एक महत्वपूर्ण कार्य बताते हुए विभाग द्वारा पंचायतों को राशि आवंटित करवाने का आग्रह किया। संस्था की निर्देशिका सिस्टर सरोज लकड़ा ने बच्चों की सुरक्षा को एक बड़ी जिम्मेदारी बताते हुए अपने वक्तव्य में पंचायतीराज विभाग से विचार कर उचित पहल की बात कही। मौके पर विपिन कुमार दूबे, रविन्द्र कुमार, मुन्ना सिंह, गुलपातो देवी, रीमा देवी, प्रदीप कुमार, लक्ष्मी राम, राम प्रसाद यादव आदि शामिल थे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ