RTE की सूची जमा करने की तिथि में विस्तार की मांग

 



बेतिया, 5 जून । संत कोलंबस हाई स्कूल बेलदारी बेतिया के प्रांगण में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेल्फेयर एसोसिएशन प. चम्पारण की जिला स्तरीय बैठक हुई जिसमें जिला अध्यक्ष मो. नूरैन खान, जिला सचिव अब्दुल्लाह उर्फ अरशद सरहदी, जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार दुबे, अभय राव , मो. हशमुद्दीन, प्रमोद यादव,जिला संयुक्त सचिव इर्शाद आलम,नरकटियागंज अनुमंडल अध्यक्ष सुमन श्रीवास्तव, जिला कोषाध्यक्ष सनत कुमार होत्री उपस्थित हुए, जिला अध्यक्ष मो. नूरैन खान ने कहा कि सभी निजी विद्यालयों के संचालकों से निवेदन है कि सरकारी दिशानिर्देश के अनुसार RTE के तहत 25% ग़रीब बच्चों का मुफ्त नामांकन जरूर करें और उसकी सूची समय पर जमा करें, जिला सचिव अब्दुल्लाह उर्फ अरशद सरहदी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी से मांग किया है कि यू डायस और RTE की सूची जमा करने की तिथि में विस्तार किया जाए क्योंकि गर्मी की छुट्टी के कारण अधिकांश स्कूल बंद हैं और अधिकांश स्कूल 5-6 जुलाई तक खुलने वाले हैं अतः एसोसिएशन निवेदन करता है कि समय सीमा में विस्तार करने की कृपा की जाए।ज्ञात हो कि यू डायस जमा करने की तिथि 7 जून तक दी गई है उसे 15 जून तक किया जाए और RTE की सूची जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून दी गई है जिसे 15 जुलाई तक बढ़ाने की मांग की गई। 

जिला उपाध्यक्ष अभय जी, देवेन्द्र जी, हशमुद्दीन जी, सुमन श्रीवास्तव और सनत कुमार होत्री ने संयुक्त रूप से कहा कि जिला कमेटी को चाहिए कि एसोसिएशन को प्रखंड स्तर पर अधिक से अधिक मजबूत बनाने के लिए पूरा प्रयास करे,सभी प्रखंडों का भ्रमण कर कमजोरियों को दूर करने का प्रयास किया जाए जिन प्रखंडों में प्रखंड अध्यक्ष /सचिव निष्क्रिय हो चुके हैं उनकी जगह दूसरे लोगों को मौका दिया जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ