इग्नू के नियमित सत्र एवं समय सीमा में परीक्षा परिणाम प्रदान करने की व्यवस्था




 बेतिया, 10 जुलाई।    इग्नू लर्नर्स ओरिएंटेड माॅडर्न एवं अपडेटेड शैक्षणिक व्यवस्था है जिसे नैक द्वारा A++ ग्रेड प्रदान किया गया है। नामांकन एवं परीक्षा प्रपत्र भरने की प्रक्रिया बिल्कुल ऑनलाइन है। इग्नू के नियमित सत्र एवं समय सीमा में परीक्षा परिणाम प्रदान करने की व्यवस्था नौकरी-पेशा के साथ सामान्य विद्यार्थियों को अधिक आकर्षित कर रहा है। इग्नू द्वारा एससी-एसटी कोटि के सभी लर्नर्स का बैचलर डिग्री (जेनरल), सर्टिफिकेट एवं डिप्लोमा प्रोग्राम में नि:शुल्क नामांकन होता है। उक्त बातें इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, दरभंगा के सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. राजीव कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि अध्ययन केन्द्र, एमजेके काॅलेज, बेतिया में जुलाई 2022 सत्र में नामांकन हेतु आयोजित जागरूकता सह मार्गदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

कार्यक्रम के अध्यक्ष अध्ययन केन्द्र के समन्वयक प्रो. तथागत बनर्जी ने कहा कि इग्नू में नामांकन संबंधी किसी प्रकार की जानकारी के लिए अध्ययन केन्द्र से संपर्क कर सकते हैं। विशिष्ट अतिथि गणित विभागाध्यक्ष एवं शिक्षक संघ के अध्यक्ष डाॅ. पी.के. चक्रवर्ती ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नियमित अध्ययन एवं परिश्रम से बड़ा से बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं। इसमें इग्नू का स्टडी मैटेरियल काफी सहायक साबित होगा। संचालन करते हुए जगमोहन कुमार ने कहा कि उच्च शिक्षा में इग्नू का बड़ा एवं महत्वपूर्ण योगदान है। धन्यवाद ज्ञापन सहायक समन्वयक प्रो. विनोद कुमार ने किया एवं अपील की कि आप इग्नू की सुविधा का अधिक से अधिक लाभ लें। कार्यक्रम में सहायक मुकेश कुमार व अमरजीत तिवारी, कर्मी सहदेव ठाकुर, राजू पासवान, सुरेश प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार, गीता देवी आदि का सराहनीय सहयोग रहा। कार्यक्रम में दर्जनों युवा शामिल रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ