बेतिया 23 जुलाई। सरस्वती विद्या मंदिर के सभागार में कक्षा षष्ठ, सप्तम एवं अष्टम के भैया-बहनों के अभिभावकों की गोष्ठी अपराहन 1:00 बजे से 2:30 अपराहन तक संपन्न हुई। गोष्ठी का शुभारंभ प्रधानाचार्य विनोद कुमार, गोष्ठी अध्यक्ष, अभिभावक राधेश्याम शर्मा एवं गोष्ठी संचालक आचार्य राजकुमार द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुआ। तत्पश्चात राजकुमार ने मंचासीन महानुभावों का परिचय करवाया। परिचय के बाद अभिभावकों ने अपना सुझाव दिया। सुझाव में विद्यालय में भैया बहनों द्वारा अंग्रेजी वार्तालाप एवं स्मार्ट क्लास के लिए विद्यालय से अपेक्षा की गई ।कई अभिभावक वैसे थे जो स्वयं विद्या भारती के पूर्व छात्र हैं जिन्होंने इस व्यवस्था की संस्कार पक्ष की भूरी भूरी प्रशंसा की है ।उन्होंने कहा कि इस विद्यालय से कतिपय छात्र विभिन्न क्षेत्रों में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने विद्यालय द्वारा भैया बहनों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं पर प्रकाश डालते हुए अभिभावक गोष्ठी की उपादेयता पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 31 जुलाई 2022 तक विभिन्न कक्षाचार्य भैया बहनों के आवास पर प्रत्यक्ष संपर्क कर चुके रहेंगे। गोष्टी का समापन प्रभारी प्रधानाचार्य लखींद्र जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया।
0 टिप्पणियाँ