डा.श्यामा प्रसाद मुखर्जी का जयंती संपन्न

 



बेतिया, 06 जुलाई। Bjp के पूर्वी नगर मंडल बेतिया द्वारा जनसंघ के संस्थापक डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती पर श्रद्धांजलि दी गई।कार्यक्रम का आयोजन मंडल मंत्री  सह प्रवक्ता कार्तिकेय कुमार मिश्रा के निवास स्थान भगवती नगर पर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मालार्पण एवं दीप जलाकर की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राधेश्याम पटेल ने किया,उन्होने पंडित जी के जीवनी पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आनंद सिंह ने राष्ट्र वाद पर अपने विचार को रखा,उन्होने कहा कि मुखर्जी जी का कहना था कि एक देश में दो निशान, दो प्रधान एवं दो विधान नहीं चलेगा। भारतीय जनता पार्टी की सरकार आज डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के विचारों का अनुसरण कर रही है। मंत्री सह प्रवक्ता कार्तिकेय कुमार मिश्रा ने कहा कि पंडित जी का जीवन और संघर्ष प्रेरणादायक है।विपरीत परिस्थितियों में भी इंसान को अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन वरीय नेता कृष्ण मुरारी जी ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री नीरज तिवारी जी ने किया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनमोहन मिश्र,भाजपा उपाध्यक्ष मेराज अली, उपाध्यक्ष विकास कुशवाहा,मंत्री रणधीर वर्मा,बादल सिंह,अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मोबारक अली,अनुसुचित जाति मोर्चा उपाध्यक्ष रविरंजन कुमार,बुथ अध्यक्ष अजय कुमार सहित स्थानीय नागरिक एवं दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ