बेतिया, 10 अगस्त । पश्चिमी चंपारण जिला के बेतिया से 20 किलो मीटर दूर गोपालपुर थाना क्षेत्र के बकुलहर गांव के राम जानकी मंदिर में एक पुजारी रुदन साह की निर्मम हत्या कर दी गई है। पुजारी की हत्या कर अपराधियों ने सिर को बगल के थाना चनपटिया के जैतीया पंचायत अंतर्गत पिपरा काली मंदिर में रख दिया।
युक्त घटना आज सुबह की है जब ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना दोनो स्थानीय पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।फिलहाल अपराधी पुलिस पकड़ से बाहर है।
जानकारी के अनुसार बता दें की पुजारी रुदल साह बकुलहर गांव के ही रहने वाले थे जो गांव के ही राम जानकी मंदिर में काफी समय से पुजारी के रूप काम करते थे। स्थानीय लोगो के अनुसार पुजारी मूक बधीर थे और दो बेटे और एक बेटी के पिता थे। हत्या की इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। पुलिस का दल पहुंच चुका है।
0 टिप्पणियाँ