मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया

 



बेतिया, 29 अगस्त। हाकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जा रहा है ।इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर ,बरवत सेना, बेत्तिया में परंपरागत भारतीय खेल विद्यालय स्तर पर आयोजित किया गया। इसका शुभ उद्घाटन बजरंगबली जी के मूर्ति के समक्ष प्रधानाचार्य  विनोद कुमार ,प्रभारी प्रधानाचार्य ,प्राथमिक खंड  अवधेश श्रीवास्तव जी एवं अन्य आचार्य दीप प्रज्वलन और पूजा के साथ शुरू किया गया ।अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 वर्ग में भैया बहनों के लिए 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया। 600 मीटर,800 मीटर और 3000 दौड़ की प्रतियोगिता कल आयोजित होगी। आज गोला फेंक प्रतियोगिता भी आयोजित की गई निर्णायक की भूमिका में श्री श्रीनिवास जी, श्री पवन जी ,श्री अमित जी एवं श्री सत्येंद्र जी थे, तथा शेष आचार्य व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में मदद कर रहे थे।प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान के विजेताओं को विद्यालय सचिव, प्रधानाचार्य और आचार्य मेडल प्रदान किए ।खेल के आयोजन से भैया बहनों में  खुशी की लहर थी। समाचार प्रेषण, फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का कार्यक्रम  विमलेश कुमार सिंह और  प्रवीण श्रीवास्तव जी कर रहे थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ