एक दिवसीय सम्मेलन बेतिया के सरवस्ती विद्या मंदिर में संपन्न हुआ।

 


बेतिया, 22 अगस्त। विद्या भारती की उत्तर बिहार प्रांत इकाई लोक शिक्षा समिति, बिहार द्वारा संचालित चंपारण जिले में संचालित होने वाले सभी विद्या भारती विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंध समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का एक दिवसीय सम्मेलन बेतिया के  सरवस्ती विद्या मंदिर के सभागार में सोमवार को संपन्न हुआ।

सम्मेलन का शुभारंभ विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र  के  संगठन मंत्री  ख्यालीराम जी, लोक शिक्षा समिति बिहार के  प्रदेश सचिव  मुकेश नंदन जी,विभाग संघचालक  राजकिशोर सिंह,विभाग प्रमुख  अनिल राम जी,नरकटियागंज सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के अध्यक्ष  वर्मा प्रसाद जी एवं सरवस्ती विद्या मंदिर, बरवत सेना के प्रधानाचार्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर के किया।

सम्मेलन में कुल तीन सत्रों में अलग अलग विषयों पर चर्चाएं की गई। प्रथम सत्र उद्घाटन और वृत निवेदन सत्र था। इस सत्र मे प्रदेश सचिव  मुकेश नंदन जी ने विभाग स्तरीय समिति सदस्य सम्मेलन की उपादेयता, विशेषकर NEP 2020 के आलोक तथा इसके सफल क्रियान्वन में समिति सदस्यों की भूमिका पर प्रकाश डाला और सम्मेलन की प्रस्तावना किया।
वहीं सत्र  का संचालन लोक शिक्षा समिति के विभाग निरीक्षक   अनिल राम जी के द्वारा किया गया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ