अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल द्वारा मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन - मो कयूम

 

 


बेतिया, 27 अगस्त। बेतिया नगर निगम स्थित गदियानी वार्ड नंबर 43 में पहली बार अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल द्वारा मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिस के संयोजक नि वर्तमान उपसभापति मो कयूम अंसारी हैं इस मौके पर उन्होंने कहा गदियानी गांव में इस प्रकार का विशाल शिविर पहली बार लगाया गया है इस गांव में लगभग सभी लोग गरीब एवं  दबे कुचले है गदियानी और आसपास के काफी ग्रामीण अपने आंखों का मुफ्त परीक्षण करा रहे हैं इस शिविर का लाभ लेकर काफी खुश है, इस  मौके पर हरेंद्र मुखिया ने कहा कि आज तक इस गांव में कोई भी जनप्रतिनिधि इस तरह का शिविर लगाकर जन कल्याणकारी कार्य नहीं कराए थे इसलिए हम समस्त गांव वासी श्री मो कयूम अंसारी जी को  बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं,उन्होंने अपनी देखरेख में लोगों की जांच करवाई जिसमें 903 मरीजों  की जांच की  गई और 413 मरीजों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन नि शुल्क करवाया जायेगा एवं इस मौके पर कई गणमान्य मवजूद थे जिनमें रामायण महतो,सलीम गद्दी,सिराजुल अंसारी, हरिंदर मुखिया,इकबाल मुखिया, आस मो. गद्दि, बासुदेव,आमिरउल्लाह,ऐकबाल गद्दी,अफताब गद्दी एवं जांच टीम में डॉक्टर उदय प्रकाश,महेश प्रसाद, मिथलेश गिरी, छोटू उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ