एजीएम पति के विरुद्ध मजदूरों ने किया प्रदर्शन।

 




मझौलिया, 18 सितम्बर।   मझौलिया सरकारी अनाज गोदाम पर मजदूरों ने आज एजीएम पति के विरुद्ध मनमानी एवं दबंगई करने को लेकर विरोध प्रदर्श करते हुये पूरे दिन काम काज ठप किया।प्रदर्शन कर रहें मजदूरों में राम महतो,गुड्डू कुमार उर्फ सुजीत, शुशील राम,अवध कुमार, सुदामा महतो परमा राम, किशोरी राम,जितेन्द्र महतो, वीसई राम आदि मजदूरों ने बताया कि एजीएम पति राकेश कुमार के द्वारा अनाधिकृत रूप से मजदूरों पर मनमानी व दबंगई किया जाता है धमकी देते हुये निकाल बाहर करने एवं मारपीट करने की बात कही जाती है।मजदूरों ने कहा कि अगर एजीएम गोदाम पर रहेंगी तो हम लोग काम करेंगे लेकिन जब उनके पति  रहेंगे तो हमलोग काम नही करेंगे।प्रदर्शन करने वालो में उपेन्द्र राम, शुशील राम, श्रीकांत महतो, विजय महतो, छठू महतो, प्रदीप महतो, मंजय महतो आदि मजदूर शामिल थे।इस संदर्भ में एजीएम मोनिका ने बताया कि वे दो गोदाम के प्रभार में है। दोनों जगह एक साथ उपस्थित नहीं रह सकती।  इसी कारण उनके पति  काम में सहयोग करते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ