मुखिया के खिलाफ वार्ड सदस्यों ने खोला मोर्चा,मामला घटिया कार्य को लेकर किया प्रदर्शन।

  


                               (शंभू पाण्डेय)

  बेतिया, 27 सितम्बर।  मझौलिया पंचायत के वार्ड सदस्यों ने पंचायत के विकास कार्यों में हो रहे अनियमितता को लेकर मंगलवार को पंचायत भवन पर ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन कर जिला पदाधिकारी को एक हस्ताक्षर युक्त आवेदन सौंपा। वार्ड सदस्यों में उप मुखिया सबनम खातून, वार्ड सदस्य जुमन अंसारी, अरविंद कुमार, गणेश साह, रंजीत कुमार, मीणा देवी,स्वेता देवी आदि वार्ड सदस्यों ने उल्लेख किया है कि पंचायत के मुखिया सोहन साह पंचायत के वार्ड नंबर एक तथा दो मे कराये गये पक्का नाला,फेवर ब्लॉक  समेत विकास कार्यों में अनियमितता बरती गई है। उन्होंने बताया कि वार्ड क्रियान्वयन समिति को दरकिनार करते हुए अपने निजी चहेतों के माध्यम से कार्य कराया गया है। गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं होने को लेकर विरोध किया गया परन्तु संबंधित पदाधिकारी को मेल में लेकर भुगतान करा लिया गया है। बताते हैं कि पंचायत में आये विकास कार्यों की जानकारी मुखिया वार्ड सदस्यों को नहीं देते। वहीं कमीशन की मांग करने का आरोप लगाया गया है। मुखिया सोहन साह ने बताया कि सभी वार्ड सदस्यों को ठीकेदारी चाहिए। नहीं देने पर मनगढ़ंत आरोप लगाया गया है। इस मामले को लेकर ग्रामीणों समेत वार्ड सदस्यों ने एक हस्ताक्षर युक्त  आवेदन जिला पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी को देते हुए जांचोपरांत कारवाई करने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ