नाला अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, अतिक्रमण मुक्त नहीं हुआ तो ग्रामीण करेंगे सड़क जाम।

  


                            (शंभू पाण्डेय)

बेतिया,05 सितम्बर। जिला के मझौलिया प्रखंड अंतर्गत जौकटिया मदरसा चौक से मझौलिया आने वाले मार्ग में पानी जमाव को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों में संजय साह, आजाद मियां,अबुहसन मियां, इसलाम मियां, नसरुद्दीन मियां आदि ने बताया कि चुडिहरवा टोला से बहुत पुराना पक्का नाला जौकटिया चौक स्थित आजाद हार्डवेयर से होकर निकली हुई हैं। जिससे  वार्ड नंबर 1,2,3 के  पानी का  निकासी होता था। इधर इस नाले को इजहार मियां,शकिला खातून तथा रजाक मियां ने मिट्टी भर पानी का बहाव अवरुद्ध कर दिए हैं। जिससे सड़क पर लगभग दो सौ मीटर जलजमाव हो गया है। सड़क पर जलजमाव से इस मार्ग में दो एटीएम में पानी घुस गया है साथही ग्रामीणों के अलावा छात्रों को विद्यालय जाने आने में कठिनाई उत्पन्न हो गई है। इस समस्या को लेकर  सैकड़ों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन शनिवार को सीओ के जनता दरबार में दिया गया है।सीओ सुरजकांत ने बताया कि थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर एक सप्ताह में जांच कर नाले को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया इस वार्ड के सभी लोग जौकटिया मदरसा चौक पर अपनी मांगों के समर्थन में सड़क जाम करने पर उतारू होंगे।जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ