बेतिया, 06 सितंबर। जिला मुख्यालय बेतिया के पार्वती कॉलोनी स्थित निटमें संस्था मे शिक्षक दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम का उद्घाटन निटमें संस्था के निदेशक बैजनाथ कुमार सेंटर मैनेजर शशि रानी, फैकल्टी विजय कुमार सफलता एक्सप्रेस के संचालक दीपू कुमार, मोहित, सुधाकर सर, कीर्ति कुमारी, नवीन सर इत्यादि सभी शिक्षको ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया ।
निदेशक बैजनाथ कुमार ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्ण के शिक्षक से राष्ट्रपति पद पर पहुँचने तक के संघर्ष के बारे में बताया । इन्होने कहा कि छात्र एव छात्राओ से गीता और स्वामी विवेकानंद को पढ़ने के लिए आह्वान किया। सेंटर मैनेजर शाशि रानी ने बताया कि गुरु का स्थान ईश्वर से भी बढकर है अतः शिक्षक की बहुत बड़ी जिम्मेदारी बनती है । शिक्षक दीपू कुमार, मोहित, सुधाकर सर, सुमित सर, कृति मैंम, विजय सर, नवीन सर इत्यादि ने बताया कि गुरु कुम्हार की तरह होते है जो उसकी कमियों को दूर करके उसके व्यक्तित्व को सही प्रदान करता है । इतिहास गवाह है जो भी व्यक्ति महान हुए है उनका समर्पण गुरु के प्रति अटूट रहा है । रिया एव कुंदन ने मंच संचालन को बखुबी अंजाम दिया । ऋषभ का डांस “मैं तेरा बॉयफ्रेंड “ पर दर्शक झूम गए । रोशन ने जब “तेरी मिट्टी में मर जावा” पर डांस किया तो पूरा निटमें परिसर देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया । मुस्कान,अनुप्रिया, ख़ुशी, अनुष्का के न``त्य ने “बोले चूड़िया और दय्या दय्या ” गाने पर सभी दर्शको को झुमा दिया। दर्शको की खुब तालियां इन्हें मिली ।विक्रांत राज जो इस कार्यक्रम के संयोजक थे इन्होंने हर कार्यक्रम को मंच पर विधिवत रखा जो अपने में काबिले तारीफ था ।शाल्वी और सुगंधी की स्पीच शिक्षक दिवस पर बहुत शानदार था ।कार्यक्रम में सभी ने जम कर लुत्फ उठाया और शिक्षको को छात्र एव छात्राओं ने उपहार देकर सम्मानित किया ।संस्था के निदेशक बैजनाथ कुमार एव सेंटर मैनेजर शाशिरानी ने सभी प्रतिभागियों को पुरष्कृत किया । टुन्नू , शिवम्, सत्यम, ओमकुमार, उत्कर्ष, गोविन्द, दीपशिखा, हर्षराज, संदीप, उमंग, रंजित, दिवाकर, चांदनी,रंजीत, रागिनी, राशि, रागी, आशीष, इत्यादि छात्र छात्राए उपस्थित थे ।
0 टिप्पणियाँ