बेतिया, 18 अक्टूबर। बिहार राज्य किसान सभा का 37 वा बैरिया अंचल सम्मेलन का. गणेश शंकर विद्यार्थी नगर बरगछिया में दिनांक 18 अक्टूबर मंगलवार को संपन्न हो गया ।
सम्मेलन की अध्यक्षता काशी साह ने किया। शोक प्रस्ताव के बाद सम्मेलन का विधिवत उदघाटन का. प्रभुराज नारायण राव , संयुक्त सचिव बिहार राज्य किसान सभा ने करते हुए बताया कि यह सम्मेलन ऐसी परिस्थिति में हो रहा है । जब देश में किसान विरोधी सरकार बैठी हुई है । जिसका बागडोर आर एस एस जैसी सांप्रदायिक शक्तियों के हाथ में है । यह किसानों की जमीनें कारपोरेट को दे देना चाहती है ।
जन विरोधी मोदी की सरकार के लिए महंगाई , बेरोजगारी का कोई महत्व नहीं है । खेती घाटे की हो गई है । गन्ना का लाभकारी दाम किसानों को नहीं मिल रहा है । खाद की कालाबाजारी सरकारी संरक्षण में हो रहा है । महंगी खेती को देखते हुए धान का एम एस पी 26 सौ रूपये क्विंटल किसानों को मिलने से थोड़ी राहत मिल सकती है ।
लेकिन मोदी सरकार जनता को राहत पहुंचाने के बदले देश में नफरत की बीज बोने में लगी हुई है । गरबा देख रहे मुस्लिम लड़का को खंभे में बांध कर पीटा जा रहा है। मुसलमानों की आबादी बढ़ने का भय हिंदुओं में पैदा किया जा रहा है । संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही । देश की एकता व अखंडता को तोड़ा जा रहा है और हिंदुत्व के आधार पर नए इतिहास का लेखन किया जा रहा है ।
बैरिया प्रखण्ड में सुखाड़ हो जाने से धान का फसल बड़े पैमाने पर मार खाया है । यह सम्मेलन एक प्रस्ताव के द्वारा यह मांग किया हैं कि बैरिया प्रखण्ड के किसानों को 25 हजार रुपए प्रति एकड़ फसल हर्जाना दिया जाय ।
सम्मेलन में बैरिया अंचल सचिव सुनील कुमार राव ने रिपोर्ट पेश किया। सम्मेलन का अभिनंदन किसान नेता अवधविहारी प्रसाद , नौजवान सभा के जिला मंत्री म. हनीफ ने अभिनंदन किया ।बहस में सत्यनारायण साह , आजाद मियां , हरिओम यादव , बंशी पटेल , इंद्रदेव पंडित , भरत ठाकुर , हरिशंकर यादव आदि ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव देकर रिपोर्ट को संपुष्ट किया ।
सम्मेलन ने 11 सदस्यीय नई अंचल कमिटी का चुनाव किया । जिसके अध्यक्ष काशी साह उपाध्यक्ष हरिओम यादव ,सचिव सुनील कुमार यादव , संयुक्त सचिव सत्यनारायण साह ,कोषाध्यक्ष हरिशंकर यादव तथा अदालत यादव , बंशी पटेल , भरत ठाकुर , मिश्री यादव , असर्फी पटेल , आजाद मियां बैरिया अंचल किसान कौंसिल के सदस्य चुने गए ।
सम्मेलन ने आगामी 5 और 6 नवम्बर को मैनाटांड़ में होने वाले जिला सम्मेलन के लिए 20 प्रतिनिधियों का चुनाव किया ।
सम्मेलन का समापन भाषण जिला मंत्री चांदसी प्रसाद यादव ने करते हुए किसानों को संघर्ष के लिए तैयार रहने को कहा । उन्होंने किसान सभा की सदस्यता बढ़ाने तथा किसान सभा को और मजबूत बनाने पर जोर दिया ।
0 टिप्पणियाँ