जब आप बड़े हो तो बिहार में गरीबी ना रहे - प्रशांत किशोर

 



बेतिया, 17 अक्टूबर।  प्रशांत किशोर ने जन सुराज पदयात्रा के 16वें दिन की शुरुआत आज जिले के चनपटिया स्थित शिविर में प्रार्थना सभा से की। इसके बाद पदयात्रा में आगे बढ़ते हुए चनपटिया में स्थानीय महिलाओं से मुलाकात की व लोगों को जन सुराज की सोच के बारे में समझाया।
    दूसरी तरफ इस्मा पब्लिक स्कूल चनपटिया के छात्रों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने आज कहा कि जब आप बड़े हो तो बिहार में गरीबी ना रहे। आपको नौकरी के लिए दूसरे राज्य में ना जाना पड़े इसीलिए यह पदयात्रा पर निकले हैं। आगे छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि शिक्षा गरीबी से निकलने का सबसे बड़ा हथियार है एक बार आप शिक्षित हो जाएं, तो आप दुनिया से लोहा ले सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ