बेतिया मे WORK & AMD के द्वारा मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन




बेतिया,06 नवंबर।  बेतिया शहर के काली बाग मुहल्ला स्थित इमामबाड़ा  स्कूल मे   WORK & AMD के द्वारा  एक मेगा हेल्थ चेकअप कैंप आयोजन आज किया गया इस मेगा हेल्थ चेकअप कैंप के कन्वेनर डॉ आई हक ने आज बताया कि

डा एस एन कोलियार  अध्यक्ष I.M.A. बेतिया एवम् डा डी मांझी  सेवा निर्मित सिविल सर्जन के द्वारा इस कैंप का फीता काट के उद्घाटन किया इस मेगा कैंप में शहर के प्रसिद्ध विशेषज्ञ चिकित्सकों ने भाग लिया

 फिजीशियन डॉ दिलीप कुमार  डॉ रमेश चंद्र एसी एम ओ पश्चिमी चंपारण, डा हंजला, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ प्रदीप कुमार 

हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ उमेश कुमार ,डॉ शाहनवाज हुसैन ,डॉ एम ए असद,  स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुधा चंद्रा, डॉ रश्मि, डा सौम्या साद, शि शु रोग विशेषज्ञ डॉ इम्तियाज अहमद,डॉ मणिकांत श्रीवास्तव,  यूरोलॉजिस्टडा मो. हिदायतुल्लाह, सर्जन हबीबुर रहमान,  फिजिशियन एवं सर्जन डॉ आई, हक डॉ अतहर हुसैन ,

दंत चिकित्सक डॉ साकेत, डॉ मोहसिन अख़्तर साथ ही सिवान से आए  नाक कान गला रोग विशेषज्ञ चिकत्सक डा मो शादाब ने अपनी टीम के साथ आए हुए मरीजों को देख कर जांच एवम् इलाज किया। 

   इस शिविर में दवाइयां ब्लड सुगर हीमोग्लोबिन यूरीन जांच निशुल्क किया गया जब के अन्य सभी जांच 50% कम दाम पे करने की व्यवस्था की गई

   इस अवसर पर  WORK की ओर से इरशाद आलम अंजार अहमद, एनाम अहमद, अब्दुल्लाह, शकील हैदर, मगफूर आलम , कोतैबा कैसर,तनवीर आलम, आफताब आलम,इम्तियाज नसीर ,आदिल ,वर्क महिला शाखा ने अपनी भागीदारी निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ