बेतिया मे 27 नवंबर को भारतीय संविधान दिवस पर गोष्ठी करेगी प्रबुद्ध भारती - विजय कश्यप

            

 


 बेतिया, 25 नवंबर।  73वें भारतीय संविधान दिवस के उपलक्ष में एक प्रेस वार्ता का आयोजन प्रबुद्ध भारती संस्था के द्वारा अम्रपाली प्रतिष्ठान के अंतर्गत आज दोपहर 2:00 बजे किया गया जिसमें कल 26 नवंबर भारतीय संविधान दिवस के उपलक्ष में बेतिया समाहरणालय के मुख्य द्वार पर बाबा साहब अंबेडकर एवं राजेंद्र बाबू के चित्रों पर माल्यार्पण किया जाएगा तथा  27 नवंबर रविवार दोपहर 11:30 बजे एक जिला स्तरीय विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व न्यायाधीश एडीजे सगीर आलम साहब कुशीनगर से पधार रहे हैं तथा मुख्य वक्ता के तौर पर पूर्व जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मान्यवर योगेंद्र मिश्रा तथा पटना से मोहम्मद दानिश शिक्षाविद होंगे जिले के तमाम कोने से प्रबुद्ध लोगों की भागीदारी रहेगी विशेष अतिथि के तौर पर वर्ल्ड बैंक से अवकाश प्राप्त गुलरेज होदा साहब बेतिया, होंगे ,सरदार मदन सिंह बेतिया ,  एमजेके कॉलेज, बेतिया प्राचार्य आर. के. चौधरी ,वरिष्ठ अधिवक्ता अब्दुल हाई अख्तर, डॉक्टर गोरख मस्ताना, प्रोफ़ेसर जफर इमाम गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष ,परमजीत सिंह एवं इमारत सरिया के जिला जज काजी निसार अहमद कासमी, अब्दुल सत्तार साहब, सुरैया साहब तथ कार्यक्रम का  संयोजक डॉ अमानुल हक वरिष्ठ पत्रकार रहेगे।

   प्रेस वार्ता की अध्यक्षता इंजीनियर संरक्षक विजय कश्यप ने की जिन्होंने सभी सामाजिक संस्थाओं को इस कार्यक्रम में सक्रिय सहभाग का आहवान किया। तथा संविधान निर्माताओं ने संविधान को आत्म अर्पित किया,  इसके साथ ही हम पर एक बहुत बढ़िया जिम्मेवारी डाली है, इसका प्रबुद्ध भारती सब को आगे आने का आह्वान करती हैं, तथा आगामी गोष्ठी को सफल बनाने के लिए सबको आह्वान करती है,

     आज के प्रेस वार्ता में भाग लेने वालों में  जागो वोटर जागो के वरिष्ठ कार्यकर्ता जगदेव प्रसाद , आलमगीर हुसैन, संयोजक  अमानुल हक तथा अन्य सहयोगी रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ