भाजपाई सरकार में भी गरीबों के घरों पर बुलडोजर चल रहा था, आज पार्टनर जरूर बदल गया है, मगर उसी तरह गरीबों के घरों पर, उनके अधिकारों पर बुलडोजर चल रहा है- माले






बेतिया, 11 नवम्बर।  भाजपा कभी मस्जिद पर, कभी अम्बेडकर की मुर्ति पर, कभी पेरियार की मुर्ति,कभी, लेनिन की मुर्ति,कभी गरीबों के घरों पर हमला कर रहीं हैं, ठीक उसी कड़ी में भाजपाई सरकार ने इनरवा बाजार में इंडो नेपाल बार्डर रोड के निर्माण साम्प्रदायिक भावना से ईदगाह की जमीन में सड़क बनाने पर तू ली हुए हैं, इतना ही नहीं मोदी सरकार लोकतंत्रिक अधिकारों और संवैधानिक संस्थाओं पर हमला कर कमजोर कर रहीं हैं,चिंता की बात यह है कि देश की राज्य सरकारें चुप्पी साध रखी है, सरकारें डरें हुईं हैं उक्त बात को भाकपा-माले केन्द्रीय नेता सह सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कही, उन्होंने कहा कि यह अनिश्चित कालीन धरना जो इनरवा बाजार में इंडो नेपाल बार्डर रोड का निर्माण  साम्प्रदायिक भावना से ईदगाह की जमीन में सड़क निर्माण करने पर तूली हुई हैं, जिसके खिलाफ भाकपा (माले) और इंसाफ मंच ने तीसरे दिन भी धरना जारी रहा 
   श्री गुप्ता ने कहा कि भाजपाई सरकार में भी गरीबों के घरों पर बुलडोजर चल रहा था,आज जरूर सरकार के पार्टनर बदल गयें है, मगर उसी तरह आज भी गरीबों के घरों पर, उनके अधिकारों पर बुलडोजर चल रहा है, यह चिंता का विषय है, आगे कहा कि इतिहास में बड़े बड़े सवालों का निपटारा विधानसभा और सासंद भवनों में, न्यायालयों में नहीं सड़कों पर हल हुआ है, इसलिए जनता को सड़कों पर आंदोलन तेज़ करना होगा,सड़क पर ही न्याय होगा,आगे  इनरवा चलों आह्वान के साथ अनिश्चित कालीन धरना जारी रखने का आह्वान किया, 
किसान महासभा जिला नेता संजय यादव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब उसी बाजार में कुछ जगहों पर सड़क की जमीन 70 फीट रखी गई है। तब किस मकसद को पुरा करने के लिए ईदगाह के सामने 100 फीट सड़क जबरन बनाईं जा रहीं  है। जो घोर अन्याय हैं, किसी भी तरह से मानने योग नहीं है इस अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा, आगे कहा कि मोदी सरकार लोकतंत्रिक अधिकारों और संवैधानिक संस्थाओं पर हमला कर कमजोर कर रहीं हैं, राज्य सरकारें चुप्पी साध रखी है यही हिटलर शाही है, इस सवधान होने की जरूर है,
बैरिया मुखिया संघ प्रवक्ता नविन कुमार ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा कभी मस्जिद पर, कभी अम्बेडकर की मुर्ति पर, कभी पेरियार की मुर्ति,कभी, लेनिन की मुर्ति,कभी आरक्षण पर कभी शिक्षा पर कभी खेती पर कभी रोजगार पर कभी शिक्षा पर,कभी गरीबों के घरों पर हमला कर रहीं हैं इस लिए सभी लोगों को मिलकर बड़ी एकता बना कर आंदोलन तेज़ करना पडेगा
भाकपा जिला नेता जयंत दूवे ने अनिश्चित कालीन धरना को समर्थन करते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि राज्य सरकार के निष्क्रियता के कारण भाजपा इनरवा में नफरत की राजनीति कर रहीं हैं, 
सभा को भाकपा-माले नेता सुरेन्द्र चौधरी, रविन्द्र कुमार रवि रीता रवि,प्रकाश माझी, वृक्षन महतों, धर्म कुशवाहा, मन बोध साह, योगेन्द्र यादव, केदार राम, इंसाफ़ मंच जिला अध्यक्ष अखतर एमाम, इनौस जिला अध्यक्ष फरहान राजा, नजरे आलम, भोला मियां, महाजन जी, दिनेश राम, सुजायत अंसारी आदि नेताओं ने कहा कि इस पुरे मामले सहित गरीबों, महिलाओं, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों के समस्याओं को हल करने के मामले में सरकार असंवेदनशील बनीं हुईं हैं, महागठबंधन सरकार से अपील करते हुए कहा कि राज्य सरकार संज्ञान ले और समस्या को हल करें, अध्यक्षता और संचालन अखिल भारतीय किसान महासभा जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ