बेतिया मे बड़े भूपतियों -भू-माफियाओं के इच्छा अनुसार चल रहा है जिला प्रशासन-माले





बेतिया, 22 नवम्बर।  बेतिया शहर के सुप्रिया रोड में एक आउटडोर क्लिनिकल ( मां शरदा हेल्थ क्लिनिकल) पर स्वास्थ विभाग की छापामारी के जरिए भूपति प्रशांत रजगढ़िया के पक्ष में जमीन विवाद को हल करने का जिला प्रशासन का तरीका अजीबो गरीब है। उक्त बातें भाकपा-माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य सह सिकटा विधायक वीरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहते हुए क्लिनिक पर हुई छापेमारी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त कि है. माले नेता ने इस क्रम में आगे कहा कि भूपतियों और भू-माफियाओं के इच्छा अनुसार कार्य करने की शैली जिला प्रशासन की बन गई है। लगातार गरीबों को जमीन से बेदखल करने के लिए भी तमाम तरह की कानूनी व्यवस्था का जुगाड़ किया जा रहा है, इसी क्रम में उन्होंने आगे बताया कि मैनाटांड़, सिंहपुर, बेलवा टोला में जिन गरीबो को उनकी वास भूमि का पर्चे पहले से मिल चुका है उसे भी रद्द कराने के लिए अंचल प्रशासन से लेकर जिला प्रशासन लग गया है. वहीं मैनाटांड़  के ही बरवा परसौनी में पर्चेचारियों की जमीन पर कोर्ट द्वारा डिग्री मिल जाने के बाद भी पुनः उस पर 144 कर दिया गया है। जिले में कहीं भी भूमि सम्बंधित मामलों में गरीबों को न्याय नहीं मिल रहा है, चाहे शहर हो या देहात समितों - भूमाफियाओं बड़े भूपतियों के पक्ष में जिला प्रशासन पुलिस के लेकर स्वास्थ विभाग तक को लगाया जा रहा है जो नियम कानून विरुद्ध और अन्यायपूर्ण है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा, जरूर पडेगी तो हमारी पार्टी आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ