बेतिया मे टीबी रोगियों को दी पोषण की पोटली

 


बेतिया, 30 नवंबर।  प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत 2025 अभियान के अंतर्गत जिला यक्ष्मा कार्यालय में बुधवार को टीबी के  नए रोगियों गोद लेने का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में  सीडीओ डॉ टी एन प्रसाद और एसटीएस रंजन कुमार के द्वारा मझौलिया और योगापट्टी प्रखंड के एक एक टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषण की पोटली दी गयी।

     इस दौरान सीडीओ डॉ टी एन प्रसाद ने कहा की टीबी के मरीज को लगातार छह माह तक नियमित दवा सेवन के दौरान पौष्टिक भोजन लेना चाहिए ताकि  शरीर की प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी।वही एसटीएस रंजन कुमार ने  बताया कि पौष्टिक पोटली में दाल,मूंगफली,चना,गुड,अंडा आदि दिया गया।श्री रंजन ने समाज के और लोगो से भी निक्षय मित्र बनने की अपील की।मौके पर केएचपीटी की जिला लीड मेनका सिंह,केएचपीटी के जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी सुमित कुमार, डीईओ सूरज कुमार आदि उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ