बिहार के रहने वाले प्रो. अरविंद नाथ तिवारी यूपी में 'हिन्दी भूषण श्री सम्मान' से हुए सम्मानित।




लखनऊ,07 नवंबर।  यूपी राज्य के  के. बी. हिंदी सेवा न्यास , बदायूं ने बिसौली स्थित आर. के. इंटरनेशनल के सभागार में रविवार को अपने 8वें अंतरराष्ट्रीय साहित्यकार सम्मान सम्मलेन में  प्रो. अरविंद नाथ तिवारी को हिन्दी भूषण श्री सम्मान से सम्मानित किया है।  उक्त आशय की जानकारी पंड़ित उमाशंकर तिवारी महिला कालेज के इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अरविन्द नाथ तिवारी ने दी है। 

   उन्होंने बताया है कि यह सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. देवी पंथी, डाॅ घनश्याम परिश्रमी नेपाल, विशिष्ट अतिथि श्री इन्द्रजीत शर्मा यूएसए और डाक्टर ओमकार नाथ द्विवेदी, श्रीकृष्ण विश्वविद्यालय सहस्रबुद्धे महाराष्ट्र आदि के करकमलों से प्राप्त हुआ है। दिये गये सम्मान में प्रशस्ति पत्र, साल, मोमेंटो के साथ नकद 1100रूपया शामिल है। 

     आगे उन्होंने बताया कि गत वर्ष उक्त संस्थान द्वारा ' सूर्यकांत त्रिपाठी निराला सम्मान' से मुझे सम्मानित किया गया था । उल्लेखनीय है कि गत 14 सितम्बर को हिन्दी दिवस के अवसर पर हरियाणा के बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय, रोहतक और हरियाणा के गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म पीजी महाविद्यालय ने पत्रकारिता और साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए सम्मानित किया है। 

   वहीं इस वर्ष नेपाल के त्रिभुवन विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग द्वारा 11 जून को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय साहित्य सम्मेलन में ' स्मृति चिह्न ' से सम्मानित कर चुका है। जानकारी हो कि प्रो. अरविन्द नाथ तिवारी को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए पचास से ज्यादा सम्मान प्राप्त हो चुका है, उनके तीन पुस्तक का जहां प्रकाशन हो चुका है। वहीं उनके पचास हजार से ज्यादा समाचार, लेख, आलेख पत्र पत्रिकाओं में अबतक प्रकाशित हो चुके हैं। प्रो. तिवारी के सम्मानित होने पर प्रो. हरिशंकर सिंह, प्रो. अख्तर हुसैन,प्रो. किशोरी प्रसाद,प्रो. दीपक राही, समाजसेवी दयाशंकर सिंह, राकेश सिंह, सुरेंद्र बैठा, मनोज सिंह, निर्भय कुमार, नरेंद्र पाण्डेय, पत्रकार अमानुल हक ने तहे  दिल से बधाई दी है।_

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ