पश्चिम चंपारण मे जिला स्तरीय तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव 2022 की तैयारी जोरों पर।

 







  

बेतिया, 18 दिसंबर l    कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ,जिला प्रशासन पश्चिमी चंपारण तथा शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय विद्यालय तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव 2022 दिनांक 20 दिसंबर 2022 को महाराजा स्टेडियम बेतिया में आयोजित है ।विजय कुमार पंडित जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में आयु वर्ग 12 ,14 ,17 बालक बालिका की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। खेल विधा एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो ,फुटबॉल की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। एथलेटिक्स खेल विधा अंडर 12 आयु वर्ग में 60 मीटर दौड़ ,300 मीटर दौड़, लंबी कूद, लेदर न्यूज़बॉल व अंडर 14 आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़ ,लंबी कूद, ऊंची कूद,  बाल थ्रो, 800 मीटर दौड़ तथा अंडर-17 आयु वर्ग में 100 मीटर दौड़, लंबी कूद ,ऊंची कूद ,गोला फेक, 800 मीटर दौड़ की इवेंट्स वही खो खो, कबड्डी, फुटबॉल केवल अंडर 17 बालक बालिका की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्रति प्रखंड एथलेटिक्स खेल विधा के प्रत्येक इवेंट्स से दो बालक बालिका तथा खो-खो , कबड्डी खेल विधा से 12 बालक बालिका एवं फुटबॉल खेल विधा से 16 बालक बालिका की सहभागिता जिला स्तरीय प्रतियोगिता में होनी है। इसके लिए महाराजा स्टेडियम में सभी विधा के तकनीकी पदाधिकारी अपने-अपने कोर्ट निर्माण की तैयारी में जुट गए हैं और तैयारी अंतिम दौर में है। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी पश्चिमी चंपारण से अनुरोध किया गया है कि 20 दिसंबर 2022 समय 10:00 पूर्वाहन में महाराजा स्टेडियम बेतिया में उद्घाटन कार्यक्रम में अपने प्रखंड के बैनर के साथ ससमय उपस्थिति टीम प्रबंधक को प्राधिकृत कर सुनिश्चित करेंगे। उद्घाटन सत्र में जिला प्रशासन के तमाम पदाधिकारी, शिक्षा विभाग के सभी पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, नगर आयुक्त आदि गणमान्य पदाधिकारी मंचासीन होंगे ।सभी विधा के तकनीकी पदाधिकारी को हर मोर्चे पर खरा उतरने के लिए सख्त निर्देश दे दिया गया है। किसी तरह की खेल में लापरवाही होने पर तकनीकी पदाधिकारी कृत करवाई के भागी होंगे।  समारोह में मार्च पास्ट हेतु आलोक भारती शिक्षण संस्थान की बैंड पार्टी  तथा राज्य संपोषित उच्च विद्यालय बेतिया के तरफ से भी बैंड पार्टी एवं स्वागत गान, एनसीसी की बच्चियों की सेवा ली जा रही है । सभी विधा के पदक प्राप्त खिलाड़ियों के लिए मेडल, ट्रॉफी  प्रमाण पत्र की भी व्यवस्था की गई है। पश्चिम चंपारण जिला के सभी उभरते हुए खिलाड़ी जिला स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में अपनी कला कौशल का शानदार प्रदर्शन करेंगे ,यहां से चयनित हमारे बच्चे प्रमंडल स्तरीय तरंग स्पोर्ट्स उत्सव 2022 हेतु मुजफ्फरपुर के लिए कुच कर जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ