पश्चिम चंपारण मे पर्चा धारी जमीन को लेकर 5 महिला को मारी गोली,एक पटना रेफर

 



बेतिया, 24 दिसंबर! बेतिया पुलिस जिला के जगदीशपुर ओपी स्थित नकटी पटेरवा गांव में आज दोपहर जमीन जोतने से मना करने पर परोसी ने तबा तोड़ गोलिया चलाकर एक बच्ची समेत 5 महिलाओं को जख्मी कर दिया है। सभी घायलों में जगदिसपुर नकटी पटेरवा निवासी अमृता कुमारी , बबीता कुमारी, मंजू देवी , शमा देवी , चांदनी देवी  शामिल है। बेतिया पुलिस ने अभी बताया कि घायल लोगों को जीएमसीएच अस्पताल बेतिया में सभी को भर्ती कराया गया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है फाईरिंग करने वाले की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।जी

    हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया कि घायल लड़की व महिलाओं को गोली लगी है इनका इलाज जारी है। जख्मी को लेकर हॉस्पिटल मे पहुंची तारा खातून  तथा हरिनारायण ने पत्रकारों को बताया कि  1985 में प्रशासन ने नकटी पटेरवा के 38 लोगों को सिलिंग की जमीन का पर्चा दिया था। जिसमें 2002 सन् में   डीएम ने  जमीन पर कब्जा दिया। जमीन मालिक नौतन थाना के बैकुंठवा निवासी स्व. रेवतीकांत दुबे इस मामले में उच्च न्यायालय गए थे।  इस जमीन पर दोनों पक्ष के लोग नहीं जा रहे थे। शनिवार की दोपहर अचानक रेवतीकांत दुबे के भतीजा शिशिर दुबे अपने समर्थकों के साथ जमीन पर पहुंचकर उसे जोतवाने लगे तभी गोली चलाने लगे आरोपी ।  डॉक्टर ने एक की हालत गंभीर बताई  है। 4 घायलों का इलाज बेतिया मे ही चलरहा है जबकि एक को पटना रेफर कर दिया गया है बाकी खतरा से बहार है l












एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. पुरे चम्पारण में सेलिंग विवाद जल्द निपटारा कार्य करे नहीं तो परमाणू बम से निपटारा होगा

    जवाब देंहटाएं