केयर एवं सपोर्ट ग्रुप की बैठक में :- टीबी मरीजों के लिए जरूरी है नियमित दवा के साथ पौष्टिक भोजन का सेवन जरूरी।

                  



                     (वर्ल्ड न्यूज़ फीचर नेटवर्क)

चम्पारण, 01 दिसंबर।  पश्चिमी चंपारण जिला के मैनाटाड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीबी मरीजों एवं उनके देखभाल करने वालों के लिए हर माह आयोजित होने वाली केयर एवं सपोर्ट ग्रुप की बैठक बुधवार को आयोजित किया गया।बैठक में 12 मरीज 9 केयर गिवर,1टीबी  चैंपियन,लैब तकनीशियन,चिकित्सा पदाधिकारी एवम यूनिसेफ के कर्मचारी उपस्थितरहे।बैठक में  सभी मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गयी।बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ इम्तेयाज  ने कहा कि अगर आपके  परिवार या आस पड़ोस में कोई भी टीबी के लक्षण वाले मरीज हों तो उन्हें तत्काल मैनाटांड़ सरकारी अस्पताल में आकर जांच कराने की सलाह दें। वह डॉ इम्तेयाज द्वारा इस बात पर खास जोर दिया गया कि कोई भी मरीज अंधेरे कमरे में एवं ऐसे कमरे में ना रहें जिसमे सूर्य का प्रकाश ना आता हो एवम जहां गन्दगी हो। दैनिक स्तर पर मरीजों को सूर्य का धूप जाड़े में सेंकने की सलाह डॉक्टर द्वारा दी गयी।वहीं लैब तकनीशियन  द्वारा मरीजों को उचित एवम पौष्टिक खान पान पर जोर देने की सलाह दी गयी।वहीं केएचपीटी के सामुदायिक समन्यवक दीपेश कुमार राय ने बताया कि सामुदायिक जागरूकता से ही टीबी बीमारी को समाज से पूरी तरह समाप्त किया जा सकता है।बैठक के  दौरान टीबी से संबंधित कुछ सामग्री भी मरीज और और उनके केयर गिवर को दी गई जिससे वो विस्तार पूर्वक टीबी के बारे में जानकारी दी गई।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ