बिहार निकाय चुनाव के प्रचार मे बगहा पहुँची भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह, उमड़ी भीड़।

 



बेतिया,15 दिसम्बर। बिहार राज्य के पश्चिम चंपारण जिला स्थित बगहा नगर परिषद मे हो रहे निकाय चुनाव चुनाव में सभापति पद के प्रत्याशी निवर्तमान सभापति जरीना खातून को जीताने के लिये पहुंची भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह के आने से बगहा-बेतिया राष्ट्रीय पथ727 पर घंटों यातायात बाधित रहा। यातायात बाधित होने से प्रशासन को बेचैनी बनी रही।

    बिहार के बगहा नगर सभापति उम्मीदवार जरीना खातून के पति अधिवक्ता फिरोज कुमार अपनी पत्नी जरीना खातून को जीताने के लिए भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह को प्रचार प्रसार के लिए बुलाया था। प्रचार प्रसार के लिए बगहा नगर के रहमान नगर से सभापति उम्मीदवार जरीना खातून का रोड़ शो निकलनेवाला था। रोड़ शो में शामिल होने के लिए अक्षरा सिंह बगहा के रहमान नगर पहुंची थी।

   रोड़ शो में शामिल होने के पहले वो डा0 जटाशंकर यादव के निवास पर रूकी हुई थी। इस दौरान अक्षरा सिंह को देखने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ी हुई थी, जिस कारण बगहा-बेतिया राष्ट्रीय पथ727 घंटों बाधित रहा।वहीं राष्ट्रीय पथ727 के किनारे - किनारे अक्षरा सिंह को देखने के लिए महिलाओं की भीड़ काफी थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ