कर्नाटक हेल्थ प्रमोशन ट्रस्ट के सहयोग से आशा कार्यकताओं का एक दिवसीय टीबी जागरूकता प्रशिक्षण।



रामनगर (बिहार), 21 दिसंबर।  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर के सभागार में कर्नाटक हेल्थ प्रमोशन ट्रस्ट के सहयोग से आशा कार्यकताओं का एक दिवसीय टीबी जागरूकता प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण में केएचपीटी की जिला लीड मेनका सिंह ने बताया कि  अगर किसी भी व्यक्ति को  दो सप्ताह से ज्यादा खांसी,बुखार,वजन में कमी,बलगम में खून आना,भूख नही लगने की शिकायत हो तो उन्हें तुरंत नजदीक के  प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाकर जांच कराना चाहिए क्योंकि यह सब टीबी के लक्षण है।वही प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि टीबी एक संक्रामक बीमारी है साथ ही जानलेवा भी है लेकिन सही समय पर जांच एवम नियमित दवा के सेवन से मरीज  टीबी बीमारी से पूरी तरह ठीक होकर सामान्य जीवन यापन कर सकते है।टीबी विभाग के एसटीएलएस उपेंद्र वर्मा ने बताया कि टीबी मरीज को निक्षय पोषण सहायता योजना के तहत पांच सौ रुपये की राशि मरीज को दवा सेवन के दौरान दी जाती है। लैब तकनीशियन नसिमुलाह करीमी ने बताया कि सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर टीबी की जांच और ईलाज निःशुल्क की जाती है।केएचपीटी के सामुदायिक समन्यवक जितेंद्र कुमार ने कहा कि सामुदायिक जागरूकता से ही टीबी बीमारी को समाप्त किया जा सकता है। प्रशिक्षण में दर्जनों आशा कार्यकर्ता शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ