तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव का आयोजन बेतिया मे सम्पन्न



बेतिया, 22 दिसंबर।  जिला स्तरीय तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव 2022 का परिणाम घोषित। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ,शिक्षा विभाग तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव का आयोजन दिनांक 20 -21 दिसंबर 2022 को महाराजा स्टेडियम बेतिया में देर शाम तक संपन्न हो गया ।इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स  12, 14,17 तथा दलिए खेल विधा कबड्डी, खो-खो फुटबॉल केवल अंडर-17 बालक बालिका की प्रतियोगिता संपन्न हो गई। सभी प्रखंडों के बालक बालिका खिलाड़ियों की  करीब  2200  की संख्या में सहभागिता रही।  इस प्रतियोगिता में स्कूली छात्र छात्राओं ने भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का मिसाल कायम किया ।इस जिला स्तरीय तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव में टाई सीट के आधार पर नॉकआउट सिस्टम का पालन करते हुए परिणाम घोषित कर दिया गया है । इधर विजय कुमार पंडित खेल पदाधिकारी ने बताया कि परिणाम के आधार पर सभी खिलाड़ी योग्यता प्रमाण पत्र, उम्र प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड की छाया प्रति आदि सभी दस्तावेज 3 दिनों के अंदर जिला खेल कार्यालय नगर स्थित खेल भवन शाला भवन बेतिया में जमा करना हर हालत में सुनिश्चित करेंगे।  दलिय खेल विधा कबड्डी अंडर-17 बालक वर्ग में कुल 18 प्रखंड टीमों की  नॉक आउट पद्धति के आधार पर प्रतियोगिता कराई गई ,जिसमें बालक वर्ग में प्रखंड चनपटिया बनाम प्रखंड बगहा टू का फाइनल मैच  कोर्ट संख्या एक पर खेला गया जिसमें प्रखंड चनपटिया ने प्रखंड बगहा 2 को 26-3 अंकों से हराकर विजेता बनी वहीं बालिका वर्ग में प्रखंड चनपटिया बनाम प्रखंड बगहा टू का मैच कोर्ट संख्या दो पर   फाइनल  खेला गया जिसमें प्रखंड  चनपटिया ने बगहा टू प्रखंड को 29- 9अंको से हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया ।खो-खो बालक वर्ग में प्रखंड मझौलिया बनाम प्रखंड बेतिया के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमें मझौलिया प्रखंड ने बेतिया प्रखंड को   दो-एक अंकों से हराकर विजेता बनी जबकि  बालिका वर्ग में प्रखंड चनपटिया बनाम बेतिया प्रखंड के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें प्रखंड चनपटिया ने प्रखंड बेतिया को 4-2 अंकों से हराकर फाइनल होने का खिताब अपने नाम कर लिया। फुटबॉल अंडर-17 बालक वर्ग में बगहा टू प्रखंड तथा मझौलिया प्रखंड के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें बगहा-2 ने मझौलिया प्रखंड को 5 -0 से पराजित कर वही बालिका वर्ग में बेतिया प्रखंड बनाम प्रखंड गौनाहा के बीच फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें बेतिया प्रखंड ने गौनाहा प्रखंड को 1-0 से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त कर लिया। यहां बताते चलें कि  बालिका वर्ग फुटबॉल में अनियमितता के आरोप में नरकटियागंज  वही कबड्डी बालक वर्ग में गौनाहा प्रखंड  को भी अनियमितता के आरोप में स्क्रैच आउट कर दिया गया। एथलेटिक्स खेल विधा आयु वर्ग अंडर 12 बालक वर्ग 60 मीटर दौड़ में सुभाष कुमार प्रखंड नरकटियागंज प्रथम, जय प्रकाश दुबे प्रखंड योगापट्टी द्वितीय ,सोहेल मियां प्रखंड मैनाटांड़ तृतीय वही बालिका वर्ग में प्रीति  कुमारी गौनाहा प्रथम ,आंचल कुमारी बैरिया द्वितीय ,राजिया तबस्सुम रामनगर तृतीय ,300 मीटर दौड़ बालक वर्ग में पप्पू कुमार नौतन प्रथम, रितेश कुमार गौनाहा द्वितीय,सुभाष कुमार नरकटियागंज तृतीय जबकि बालिका वर्ग में बंटी कुमारी ठकराहा प्रथम, अश्विन खातून रामनगर  द्वितीय, खुशबू राम प्रखंड भीताहा तृतीय स्थान, लंबी कूद में सागर कुमार नौतन प्रथम, सुरेंद्र कुमार मैनाटांड़ द्वितीय ,सनोज कुमार मधुबनी तृतीय वहीं बालिका वर्ग में सोनाक्षी कुमारी मैनाटांड़ प्रथम ,ज्योति कुमारी नौतन द्वितीय ,अमृता कुमारी चनपटिया तृतीय, लेदर ड्यूज बॉल बालक वर्ग में रोहित कुमार राम नौतन प्रथम, रंजन कुमार मझौलिया दितीय, सोनू कुमार मझौलिया तृतीय वहीं बालिका वर्ग में लक्ष्मी कुमारी बेतिया प्रथम ,रागिनी कुमारी भीताहा द्वितीय, शाहजहां खातून चनपटिया तृतीय स्थान प्राप्त किया। एथलेटिक्सआयु वर्ग अंडर 17 बालक वर्ग 100 मीटर दौड़ में अतुल राज नौतन प्रथम, रंजय कुमार नौतन द्वितीय ,अमरनाथ गौनाहा तृतीय वही बालिका वर्ग में अंजली कुमारी योगापट्टी प्रथम, शालू खातून नरकटियागंज द्वितीय, नेहा कुमारी गौनाहा तृतीय, 800 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अभय कुमार नरकटियागंज प्रथम, आफताब मियां चनपटिया द्वितीय, अवधेश कुमार मझौलिया तृतीय स्थान वही बालिका वर्ग में हेवंती कुमारी बैरिया प्रथम, अंजू कुमारी भीताहा द्वितीय, अंजली कुमारी मझौलिया तृतीय, ऊंची कूद बालक वर्ग में समीर आलम बगहा-2 प्रथम, आशीष कुमार चौरसिया मैनाटांड़ द्वितीय, आशीष कुमार यादव चनपटिया तृतीय वही बालिका वर्ग में मनीषा कुमारी बगहा-2 प्रथम, फरहा फातिमा बेतिया द्वितीय, ममता कुमारी मझौलिया तृतीय स्थान ,लंबी कूद बालक वर्ग  में मोहम्मद समीर नौतन प्रथम, अमरनाथ कुमार गौनाहा द्वितीय, रंजय कुमार नौतन तृतीय वहीं बालिका वर्ग में मनीषा कुमारी बगहा-2 प्रथम ,अंजली कुमारी योगापट्टी द्वितीय ,प्रतिमा कुमारी बेतिया तृतीय, गोला फेक बालक वर्ग में दानिश कुमार नरकटियागंज प्रथम ,सूरज कुमार मझौलिया द्वितीय, आशुतोष पांडे नरकटियागंज तृतीय वहीं बालिका वर्ग में नगमा कुमारी बगहा-2 प्रथम, खुशबू कुमारी मझौलिया द्वितीय, सारिका कुमारी नौतन तृतीय स्थान प्राप्त किया।आयु वर्ग 14 बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में आकाश कुमार नौतन प्रथम, इंद्रमणि पटवारी बगहा-2 द्वितीय ,रवि कुमार गौनाहा तृतीय वहीं बालिका वर्ग में काजल कुमारी बगहा 2 प्रथम, चांदनी कुमारी नरकटियागंज द्वितीय, आफरीन फातिमा तृतीय ,800 मीटर बालक वर्ग दौड़ में रंजीत प्रसाद योगापट्टी प्रथम, आकाश कुमार नौतन द्वितीय, तौकीर आलम नरकटियागंज तृतीय वही रूबी कुमारी नरकटियागंज प्रथम,  ज्योति कुमारी मझौलिया द्वितीय, बिंदु कुमारी बगहा- दो तृतीय ,ऊंची कूद बालक वर्ग में दीपू कुमार बैरिया प्रथम, रितेश कुमार नौतन द्वितीय, आयुष आर्यन चनपटिया तृतीय वही बालिका वर्ग नीरू कुमारी रामनगर प्रथम, शबनम कुमारी बगहा-दो द्वितीय, प्रीति कुमारी नौतन तृतीय ,लंबी कूद बालक वर्ग रितेश कुमार नौतन प्रथम, दीपू कुमार बैरिया द्वितीय ,जगदीप कुमार लोरिया तृतीय वही बालिका वर्ग में प्रीति कुमारी नौतन प्रथम, नीरू कुमारी रामनगर द्वितीय, बबली कुमारी नौतन तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है ।यही सभी चयनित प्रतिभागी प्रमंडल स्तरीय तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव 2022 जो मन मुजफ्फरपुर में आयोजित होगी , अपने कला कौशल का प्रदर्शन कर पश्चिमी चंपारण का इतिहास रचेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ