बेतिया, 21 दिसंबर। बिहार मे जहरीली शराब से हुई मौत को लेकर आरएसपी ने सीएम नीतीश कुमार की सरकार को घेरा है। आरएसपी पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष डीके गुप्ता ने कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून विफल है क्योंकि शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है।
सारण के बाद सिवान और बेगूसराय जिले में कई लोगों के जहरीली शराब पीने से मौत की घटना पर *प्रदेश अध्यक्ष डीके गुप्ता ने जहरीली शराब कांड की जांच के लिए कमेटी गठन करने की मांग की।* सरकारी तंत्र ने पैसे लेकर माफिया को खुली छूट दे रखी है, जिसका परिणाम है कि तीन जिले के अलग-अलग गांवों में सैकड़ों लोगों की मौत हो गई। सैकड़ों महिलाएं विधवा हो गई, सैकड़ों बच्चे अनाथ हो गए, कितनी माताओं की गोद सुनी हो गई और राज्य के मुखिया का इस तरीके से गैर जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं कि ‘जो पिएगा वो मरेगा’ इससे बड़ी शर्मनाक कोई बात नहीं हो सकती है।
0 टिप्पणियाँ