पश्चिम चंपारण मे विद्यालय तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव का आयोजन , दो हजार खिलाड़ियों की आने की संभावना

 


बेतिया,19 दिसंबर।  कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, शिक्षा विभाग तथा पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय विद्यालय तरंग मेघा स्पोर्ट्स उत्सव का आयोजन आज बेतिया महाराजा स्टेडियम में आयोजित है। इस प्रतियोगिता में खेल विधा खो खो, कबड्डी , फुटबॉल केवल अंडर-17 तथा एथलेटिक्स खेल विधा आयु वर्ग अंडर 12, 14, 17 बालक बालिका की प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। उक्त प्रतियोगिता में पश्चिम चंपारण जिला के कुल 18 ब्लॉक के लगभग 2000 खिलाड़ियों की आने की संभावना है ।सभी ब्लॉक से प्रत्येक विधा वार टीम प्रबंधक ,टीम कोच महिला पुरुष की भी सहभागिता हो रही है।   सभी दलिए मैच नॉकआउट पद्धति से खेली जाएग। कुल 18 प्रखंडों को 4 पुलों में अलग-अलग कर टाई सीट का   अंतिम रूप दिया जा रहा है ।सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दे दिया गया है कि अपने-अपने प्रखंड का एक बैनर के साथ सभी खिलाड़ियों की संभावित दिलाएंगे। उद्घाटन का समय लगभग 10:00 पूर्वाह्न महाराजा स्टेडियम में निर्धारित है ।कुछ प्रखंड का अभी तक खिलाड़ियों का योग्यता प्रमाण पत्र, चयन सूची आदि प्रपत्र नहीं आया है। यहां बताते चले कि फुटबॉल बालक बालिका की प्रतियोगिता दिनांक २१ दिसंबर 2022 को महाराजा स्टेडियम बेतिया में आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इस दो दिवसीय जिला स्तरीय तरंग स्पोर्ट्सं में उम्दा प्रदर्शन करने वाली टीम प्रमंडल स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में शिरकत करेगी।  प्रतियोगिता के सफलतापूर्वक संचालन के लिए लगभग 10 समितियों का गठन किया गया है। यह प्रतियोगिता गैर आवासीय होगा ।वही खेलकूद उद्घाटन सत्र को लेकर महाराजा स्टेडियम दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है ।इस खेल प्रतियोगिता के एथलेटिक्स विधा में 24 तकनीकी पदाधिकारी, फुटबॉल खेल विधा में 7 तकनीकी पदाधिकारी,कबड्डी खो-खो खेल में 12 तकनीकी पदाधिकारी की सेवा ली जा रही है।  इसके अतिरिक्त चयन समिति के सदस्य को भी नामित किया गया है। सभी को अधोहस्ताक्षरी के स्तर हस्ताक्षर से सभी तकनीकी पदाधिकारी को सख्त निर्देश दे दिया गया है। इसके आलावा वरीय खिलाड़ी, सचिव राष्ट्रीय खिलाड़ी अपना योगदान दे रहे है। प्रखंड से आए खिलाड़ियों के जांच का प्रमाण पत्र का काम चल रहा है। खिलाड़ी को ओवरेज में चिन्हित किया जा रहा है।  मौके पर श्याम कुमार ,रवि कुमार ,रवि कुमार यादव ,चंद्र प्रकाश यादव, सद्दाम हुसैन, अभिमन्यु सिंह शिक्षकआदि की उपस्थिति रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ