पश्चिम चंपारण मे मतदाता के मुद्दों से चुनाव उमीदवारो का धड़क रहा है दिल

 


 बेतिया, 17 दिसंबर। पश्चिम चंपारण जिला मे अधिकतर जगह  नगर पंचायत व नगर परिषद में कल चुनाव होना है। चुनाव में सभी प्रत्याशी जनता से तरह-तरह के वादे और घोषणाएं कर रहे हैं। जनता भी सभी के वादों को कसौटी पर कस रही है।  नगर की कई ज्वलंत समस्याओं को लेकर जनता प्रत्याशियों से सवाल पूछ रहे हैं। जनता के मुद्दे प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन बढ़ा रही है। मतदाता अपने मुद्दों की कसौटी पर प्रत्याशियों को परख रहे हैं। चूंकि जिला मे चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गयी है। रविवार को मतदान होना है। ऐसे में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद से लेकर पार्षद पद के उम्मीदवार पूरी ताकत झोंक दिए हैं। नुक्कड़ नाटक, नुक्कड़ सभा व रैलियां निकालकर मतदाताओं को गोलबंद करने की कोशिश की जा रही है। जनता उम्मीदवारों से नगर में शवदाह गृह, बस स्टैंड, वाहनों की पार्किंग, मुख्य बाजार में शौचालय का नहीं होना, सम्राट भवन, हर घर नल का जल, जर्जर सड़कों को लेकर सवाल पूछ रही है। हालांकि सभी प्रत्याशी खास चेयरमैन पद के उम्मीदवार इन सभी समस्याओं के समाधान करने का भरोसा भी दे रहे हैं। बावजूद मतदाता किस प्रत्याशी पर भरोसे का मुहर लगाती है यह तो मतगणना के दिन ही पता चलेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ