बेतिय:- अधिवक्ता व नेता जवाहर प्रसाद के शव यात्रा में पहुँचे भाकपा राज्य स्तर के नेता

 





बेतिया, 22 दिसंबर।  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिहार राज्य परिषद के सदस्य पश्चिम चम्पारण जिला के चर्चित कम्युनिस्ट नेता बेतिया व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता एवं वर्तमान नगर निगम चुनाव में मेयर पद के प्रत्याशी रेखा जयसवाल के पति जवाहर प्रसाद के शव यात्रा में भाकपा के राज्य नेता रामबाबू कुमार, विजय शंकर सिंह, अवध सिंह भाकपा पूर्वी चम्पारण के जिला सचिव विश्वनाथ यादव, माले विधायक बीरेंद्र गुप्ता रवीन्द्र रवी, सुनील राव, सुनील यादव, माकपा के चांदसी यादव, विजयनाथ तिवारी, प्रभु नाथ गुप्ता, सुशील श्रीवास्तव, नीरज वर्णवाल,मनौउर, प्रभु राज नारायण राव, भाकपा जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति, राधामोहन यादव, बब्लू दूबे, योगेन्द्र शर्मा, हरिशंकर साह, चन्द्रिका प्रसाद, तारकेश्वर सहनी, बीरन यादव, चन्द्र भूषण सिंह, एकबालजी पाण्डेय, साधु सिंह, सतार, केदार चौधरी, ध्रुव तिवारी, शिवजी राय, कैलाश दास, तारिक, राकेश, अंजारुल, कैलाश प्रसाद, लक्की, गायत्री, कलावती, एटक नेता लालबाबु राम, रामाश्रय हजरा, सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया

     जवाहर प्रसाद का शव यात्रा राजढयोढी उनके निवास से निकला जो लाल बाजार, तीन लालटेन चौक, जनता सिनेमा चौक, नेपाली चौक होते हुए जगजीवन नगर भाकपा जिला कार्यालय गया जहाँ सैकड़ों साथियों ने झंडा फूल माला अर्पित कर अपने नेता को नम आँखों से विदा किया

   पार्टी कार्यालय से इमली चौक, सोआबाबू चौक, नाजनी चौक होते हुए संत घाट के मुक्ति घाट पर दाह संस्कार किया गया मुखाग्नि उनके छोटे पुत्र जुगनू ने दिया

     पार्टी कार्यकर्ता जवाहर प्रसाद अमर रहे, जवाहर प्रसाद को अंतिम लाल सलाम, जवाहर प्रसाद के अरमानों को मंजिल तक पहुचायेंगे का नारा लगाते हुए पार्टी के झंडा लिए अपने बेतिया के लाल को विदा करने के लिए पैदल मार्च किए

           मृदुभाषी, सौम्य स्वभाव एवं गरीबों मजदूरों के प्रति समर्पित नेता को खो कर सभी लोग मर्माहत थे, 

      बेतिया के समाजसेवी रोहित सिकारिया, नवेन्दु चतुर्वेदी, अधिवक्ता सुभाष कुमार, शिव कुमार, ददन तिवारी, राजीव रंजन झा, गंगा वर्मा, शिक्षक नेता रवींद्र किशोर राय, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सन्नाउलाह, रैफूल आजम, ने भी फूल माला अर्पित कर अपने प्रिय नेता को श्रद्धांजलि दी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ