अतिक्रमण हटाकर अविलंब कराएं जीएमसीएच बेतिया का चहारदीवारी का निर्माण - डी एम।




बेतिया, 08 दिसंबर। जीएमसीएच, बेतिया में कराए जा रहे विभिन्न इंफ्रास्ट्रक्क्चर निर्माण कार्य का आज जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में बीएमएसईसीएल के अधिकारी द्वारा बताया गया कि अतिक्रमण के कारण जीएमसीएच की चहारदीवारीनिर्माण में परेशानी हो रही है।  चहारदीवारी निर्माण कार्य बाधित है। 

    जिलाधिकारी द्वारा अपर अनुमंडल पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अविलंब उक्त स्थल को अतिक्रमणमुक्त कराना सुनिश्चित करें ताकि चहारदीवारी का निर्माण कराया जा सके। बीएमएसईसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पारामेडिकल/पीएससी नर्सिंग कॉलेज को मेन कैम्पस से जोड़ने की कार्रवाई तीव्र गति से कराना सुनिश्चित करें।

जलाधिकारी ने कहा कि बीएमएसईसीएल के अधिकारी सभी इंफ्रास्ट्रक्क्चर का निर्माण तीव्र गति से कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही निर्माण कार्य में गुणवत्ता का शत-प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।


इस अवसर पर एएसडीएम, बेतिया, अनिल कुमार, बीएमएसईसीएल के उप महाप्रबंधक,  सागर जायसवाल, सहायक प्रबंधक, मो0 ईमाम आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ