बेतिया मे स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न करायी जायेगी तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा।


 



15 केन्द्रों पर 23 दिसंबर को दो पाली तथा 24 दिसंबर को एक पाली में आयोजित होगी प्रतियोगिता परीक्षा।

                 

                     ( वर्ल्ड न्यूज फीचर नेटवर्क )

बेतिया, 21 दिसंबर। बिहार कर्मचारी आयोग, पटना द्वारा 23 दिसंबर को दो पालियों एवं 24 दिसंबर को एक पाली में तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा, 2022 का आयोजन जिला मुख्यालय बेतिया के 15 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया है। प्रथम पाली पूर्वाह्न 10.00 बजे से अपराह्न 12.15 बजे तक तथा द्वितीय पाली अपराह्न 02.00 बजे से अपराह्न 04.15 बजे तक संचालित की जायेगी।

    प्रभारी जिलाधिकारी, अनिल कुमार द्वारा उक्त परीक्षा को पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त कराने के उदेश्य से की जा रही तैयारियों की आज समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षा की गयी। 

     उन्होंने कहा कि सभी केन्द्राधीक्षक एवं प्रशासनिक तथा पुलिस पदाधिकारी द्वारा पूर्व की परीक्षाओं को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया गया है। तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा भी बेहद महत्वपूर्ण है। जिला प्रशासन पूरी तरह सजग है, किसी भी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों को कतई बख्शा नहीं जायेगा, सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि सभी केन्द्राधीक्षक सहित अन्य अधिकारी, पुलिस अधिकारी तृतीय स्नातक स्तरीय संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को पूर्ण स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त सम्पन्न करना सुनिश्चित करेंगे।

    उन्होंने कहा कि परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु नोडल पदाधिकारी, सहायक नोडल पदाधिकारी, केन्द्र प्रेक्षक-सह-स्टैटिक मजिस्ट्रेट, पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, उड़नदस्ता दल, प्रेक्षक सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गयी है। सभी अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद रहकर अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करेंगे।

    उन्होंने कहा कि बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुए परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न करना है। उन्होंने कहा कि फ्रिक्सिंग अच्छे तरीके से कराना सुनश्चित करेंगे। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाय। किसी भी प्रकार की चूक नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक परीक्षार्थी की अच्छे तरीके से फ्रिक्सिंग की जाय। महिला एवं पुरूष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग फ्रिक्सिंग की व्यवस्था की जाय।

    उन्होंने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त रौशनी, घड़ी, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ शौचालय, निर्बाध विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए वैकल्पिक तौर पर जेनसेट की व्यवस्था की जाय ताकि विषम परिस्थिति में प्रयोग में लाया जा सके। 

    उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा केन्द्रों पर लगाये जाने वाले जैमर की फंक्शनिलीटी की जांच परीक्षा शुरू होने के पूर्व में कर ली जाय। संबंधित मजिस्ट्रेट प्रश्न पत्र ससमय परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे। रेलवे गुमटी के उतर साईड के परीक्षा केन्द्रों के मजिस्ट्रेट निर्धारित समय से पूर्व ही प्रश्न पत्र परीक्षा केन्द्र पर पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे।  उन्होंने निर्देश दिया कि शहर के फोटोकॉपी की दुकानों, कोचिंग संस्थानों, छात्रावासों का निरीक्षण भी करना सुनिश्चित किया जाय। 

    प्रभारी जिलाधिकारी ने कहा कि सफलतापूर्वक परीक्षा का आयोजन कराने के निमित सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं कर्मी ससमय कर्तव्य स्थल पर पहुंच कर अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करेंगे। किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर तुरंत वरीय अधिकारियों को सूचित करेंगे। 

   समीक्षा के क्रम में बताया गया कि प्रथम पाली की परीक्षा हेतु पूर्वाह्न 09.50 बजे एवं द्वितीय पाली की परीक्षा हेतु अपराह्न 01.50 बजे के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी। इसका दृढ़तापूर्वक अनुपालन किया जायेगा।

   सभी अभ्यर्थियों की तलाशी परीक्षा केन्द्र के मुख्य प्रवेश द्वार पर की जानी है ताकि अभ्यर्थी अपने साथ सिर्फ प्रवेश-पत्र, फोटो पहचान पत्र एवं निर्धारित तीन पुस्तकें (सामान्य अध्ययन खंड, गणित खंड तथा सामान्य विज्ञान खंड) ले जा सकते हैं। किसी विषय से संबंधित गाईड, पुस्तक की फोटोकॉपी, हस्तलिखित कागज, नोट्स, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि परीक्षा भवन में नहीं ले जा सकते हैं। 

   परीक्षा के समय पुस्तकों का आदान-प्रदान पूर्णतया वर्जित है। अभ्यर्थी के पुस्तक में रौल नंबर एवं नाम के अतिरिक्त कुछ भी अलग से लिखा जाये जाने की स्थिति में अथवा टेक्स्ट बुक के अतिरिक्त अन्य सामग्रियां ले जाते हैं, तो संबंधित अभ्यर्थी  का अभ्यर्थित्व रद्द करते हुए विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी। अभ्यर्थी के पास पेन, पेंसिंग, व्हाइटनर, कैलकुलेटर, स्लाइड रूल, लॉग टेबल, ग्राफ पेपर, चार्ट पेपर या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यानी मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, पेजर, पहनने योग्य डिवाइस, स्मार्ट फोन, घड़ी, ईयर फोन, कॉर्डलेस डिवाइस आदि नहीं होना चाहिए। 

   प्रभारी जिलाधिकारी द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी, एसडीएम, एसडीपीओ, मोटरयान निरीक्षक, अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि परीक्षा दिवस को प्रातः 06.00 बजे से जिला मुख्यालय के बस अड्डा/रेलवे स्टेशन एवं यथासंभव सभी परीक्षा केन्द्रों के निकटतम स्थान पर यातायात की सुविधा को सुगम करने हेतु बसों/मिनी बसों/ऑटो रिक्शा का परिचालन सामान्य बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी स्थान पर जाम नहीं लगने पाएं और परीक्षार्थी सुगमतापूर्वक परीक्षा केन्द्रों तक पहुंच सकें। सिविल सर्जन चिकित्सक दल, पारा मेडिकल स्टॉफ, आवश्यक दवा/उपकरण एवं जीवन रक्षक दवा के साथ अच्छी हालत में एंबुलेंस की व्यवस्था अपडेट रखेंगे। 

   उन्होंने निर्देश दिया कि एसडीएम, बेतिया सभी परीक्षा केन्द्रों पर 500 गज के व्यासार्द्ध में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत निषेधाज्ञा जारी कर इसका व्यापक प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करेंगे। यदि कोई परीक्षार्थी कदाचार करते हुए पकड़े जाते हैं तो उन पर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।

    उन्होंने निर्देश दिया कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैंड, बेतिया में हेल्प लाइन काउंटर का अधिष्ठापन कराया जाय और इसके संचालन के लिए अधिकारियों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाय।

     इस अवसर पर सहायक समाहर्ता शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता,  राजीव कुमार सिंह, अनिल राय, एसडीएम, बेतिया,  विनोद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, रजनीकांत प्रवीण सहित सभी केन्द्राधीक्षक, मजिस्ट्रेट आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ