पश्चिम चंपारण जिला मे निम्न वेराइटी का गन्ना चालान अविलंब निर्गत करे चीनी मिलें और घटतौली पर रोक लगाए - सुनील


 



बेतिया 23 दिसम्बर।  अंग्रेज़ नीलहों के बाद मिलहोंं की लुट से छटपटाते किसानों की सुनने के बजाय सरकार का केन विभाग  कुंभकर्णी निंद्रा में सोया है. जिसके कारण चीनी मिलें केन एक्ट का खुलेआम उलंघन कर रही है. किसान अपनी बात चीनी मिलों से लेकर सरकारी अधिकारियों तक दौड़ लगा पहुचा रहे हैं. जगह जगह धरना प्रदर्शन भी कर रहे हैं पर केन विभाग चीनी मिलों की कठपुतली बन कर रह गया है. केन विभाग अपनी कुंभकर्णी निंद्रा तोड़ किसानों की सूने वरना किसान महासभा आंदोलन के लिए बाध्य होगा.

  उक्त बातें अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय पार्षद सह जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राव ने बताते हुए कहा कि पश्चिम चंपारण में सरकार के केन एक्ट का खुलेआम उलंघन चीनी मिलें कर रही है. रबी फसल बुवाई का समय खत्म होने को है लेकिन किसानों के खेतों के बड़े रकबा क्षेत्र में अब भी खुट्टी गन्ना लगा हुआ है. चीनी मिलें मिड़ व लेट (रिजेक्ट)वेराइटी का गन्ना चालान निर्गत नहीं कर रही है. वेराइटी गन्ना का भी गन्ना चालान रिजर्व एरिया के बदले फ्री एरिया में दिया जा रहा है. इस वजह से सभी चीनी मिलों के क्षेत्र के गन्ना किसान गन्ना चलान के लिए त्राहिमाम किए है. वही चीनी मिलें गन्ना वजन कटौती बड़े पैमाने पर कर रही है. बगहा में किसानों के आंदोलन के दबाव में चीनी मिलों की घटतौली पकड़ी गई है. पर सरकार का केन विभाग चीनी मिलों की कठपुतली जैसा काम कर रहा है. छिटफुट ढ़ंग से किसान जगह जगह विरोध प्रदर्शन कर रहे है पर केन विभाग इसे संज्ञान नही ले रहा है. किसान नेता सुनील कुमार राव ने कहा कि केन विभाग चीनी मिलों को केन एक्ट लागू करने की गारंटी कर किसानों के सभी वेराइटी के गन्ना चालान निर्गत कराएऔर घटतौली पर रोक लगाए वरना किसान महासभा  किसानों के साथ खड़ा हो आंदोलन के लिए बाध्य होगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ