पश्चिम चम्पारण, 04 दिसंबर। जिला के बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को बहुत जल्द राज्य संघ की ओर से प्रशिक्षक मुहैया कराया जायेगा जिससे कि वे बॉल बैडमिंटन खेल की बारीकियों से रूबरू हो सके साथ हीं साथ राज्यस्तरीय व राष्ट्रीय स्तर के प्रातियोगिताओं में भागीदारी सुनिश्चित कर सके। एकदिवसीय दौरा पर बेतिया पहुंचे बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव-सह-भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव गौरी शंकर ने बताया कि पश्चिम चम्पारण के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है सिर्फ जरूरत है उन्हें सही मार्गदर्शन की। पश्चिम चम्पारण में बॉल बैडमिंटन खेल को लोकप्रिय व विकसित करने हेतु खेलप्रेमी व शिक्षाविद मो.नुरैन खान की अध्यक्षता में पश्चिम चम्पारण जिला बॉल बैडमिंटन संघ का गठन किया गया जिसके संरक्षक मो.अरशद अली,उपाध्यक्ष मो.इरशाद हुसैन, सुश्री मेरी एडलिन,डॉ.जगमोहन, सचिव संजय कुमार,संयुक्त सचिव रेमी पीटर हेनरी,अखिलेश कुमार,कोषाध्यक्ष रविकांत झा, कार्यकारिणी सदस्य गौरव कुमार, मणिकांत मिश्र,डॉ.मोहसिन अख्तर, मो.अफरोज,सुश्री शमीम आरा होंगे। संत कोलम्बस हाई स्कूल बेलदारी, बेतिया ( पश्चिम चम्पारण ) में आयोजित जिला संघ के बैठक में भाग लेते बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने यह भी बताया कि बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ का चुनाव 4 जून,2023 को बाल्मीकिनगर में होगा। जिसमें वर्ष 2023-27 के लिए कार्यकारिणी समिति का चुनाव किया जायेगा। चुनाव में सभी जिलों व संस्थानों के सचिव/अध्यक्ष/प्रतिनिधि शामिल होंगे।
0 टिप्पणियाँ