देश में बढती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार एवं नफरत की राजनीति के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान।

 



बेतिया, 26 दिसंबर।  भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी पं चम्पारण के जिला कार्यालय बलिराम भवन में पार्टी की 97 वीं स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर सर्वप्रथम पार्टी का झंडा फहराया गया स्थापना दिवस के अवसर पर जिला के वयोवृद्ध साथी रणजीत गिरी ने झंडोत्तोलन किया

 इसके बाद एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें 1925 से लेकर 2022 तक के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला गया, देश में वर्गीय संघर्ष को तेज करने तथा नफरत की राजनीति को समाप्त करने के संकल्प को दुहराया गया इस अवसर पर पं चम्पारण के भाकपा के गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डालते हुए राज्य नेता अहमद अली ने बताया कि पं चम्पारण में सैकड़ों गांव पार्टी के द्वारा बसाया गया है, दर्जनों साथियों के शहादत से पार्टी को यह मुकाम प्राप्त हुआ है 

       देश में बढती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार एवं नफरत की राजनीति के खिलाफ संघर्ष तेज करने का आह्वान किया गया

  इस अवसर पर चन्द्रीका प्रसाद, बब्लू दूबे, राधामोहन यादव, हरिशंकर साह, योगेन्द्र शर्मा, एन डी तिवारी, बीरेंद्र राव, ज्वाला कान्त द्विवेदी, योगेन्द्र शर्मा, तारिक अनवर, शिवजी राय, तारकेश्वर सहनी, राजेश्वर ठाकुर, पीताम्बर शर्मा, ध्रुव नाथ तिवारी, गिरजा शंकर ठाकुर, बहादुर महतो, केदार चौधरी, कृष्ण नन्दन सिंह, भूटकून, रवीश गिरी, आदि साथियों ने विचार रखे

        अन्त में वामपंथी धर्मनिरपेक्ष एवं जनवादी शक्तियों को मजबूत करने का फैसला लिया गया

     भाकपा के राज्य स्तरीय नेता चन्द्रशेखर सिंह की जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि दी गई

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ