बेतिया मे मेयर पद की प्रत्याशी की पति अधिवक्ता व भाकप नेता की मौत

 


बेतिया, 21 दिसंबर ।  जिला मे भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बिहार राज्य परिषद सदस्य एवं पशिम चम्पारण भाकपा का नेता तथा बेतिया व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता जवाहर प्रसाद के असामयिक मौत की खबर से सभी लोग मर्माहत है, उनकी असामयिक मौत पर भाकपा राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय, ओम प्रकाश नारायण यादव, रामबाबू कुमार, इन्दूभूषण वर्मा, अवध सिंह, विजय शंकर सिंह, जिला सचिव ओम प्रकाश क्रांति, राधामोहन यादव, बब्लू दूबे, योगेन्द्र शर्मा, सुबोध मुखिया, केदार चौधरी, अशोक मिश्र, राकेश श्रीवास्तव, संजय सिंह, साफे सर, तारिक अनवर, सैफुल्लाह, कृष्ण नन्दन सिंह, साधु सिंह, फरहान, माकपा के चांदसी यादव, नीरज बर्नवाल, माले के सुनील राव, आमना खातून, लक्की, गायत्री देवी, मुन्नू दुबे, हरिशंकर साह, बीरेंद्र राव, ने शोक व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया है।
   जवाहर प्रसाद अपने विधार्थी जीवन से भाकपा के समर्पित कार्यकर्ता रहे तथा 2018 से राज्य परिषद के सदस्य रहे, जवाहर प्रसाद इस जिला के शहीद कम्युनिस्ट नेता बलिराम प्रसाद के शिष्य रहे, इनका जीवन संघर्षो से भरा रहा इन्होंने अपने पीछे पूरा भरा पूरा परिवार छोडा है, इनके तीन पुत्रों में से बड़ा पुत्र विदेश में मेडिकल की शिक्षा ले रहा है, जबकि एक लड़का इन्जीनियर है और एक लड़का कानून की शिक्षा ले रहा है इनकी पत्नी रेखा जयसवाल बेतिया नगर निगम से मेयर पद की प्रत्याशी भी है
    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ