नई दिल्ली, 09 दिसंबर। उच्च न्यायालय ने आज साफ तौर पर कहा कि बिहार निकाय चुनाव 18 दिसंबर व 28 दिसंबर 2022 के तय समय पर ही होगा साथ ही कहा की अति पिछड़ा के मुद्दा पर जो न्यायालय मे मुकदमा दायर है उसका भी बहस निर्धारित तारिख 20 जनवरी 2023 के दिन ही बहस होगा ।
अब निकाय चुनाव का रास्ता साफ है कि आज न्यायालय ने किसी तरह का चुनाव के प्रति कोई बदलाव नही किया है।
इस खबर को बिहार निकाय चुनाव के उमीदवारो ने जब सुना तो उनमे काफी मायूसी देखने को मिला इनका सोच था की चुनाव मे फेर बदल जरूर होगा नही तो चुनाव अस्थगित हो जायेगा। लेकिन एसा कुछ भी नही हुआ। आगे बहस जारी...
0 टिप्पणियाँ