( वर्ल्ड न्यूज फीचर नेटवर्क )
पश्चिम चंपारण, 25 जनवरी । कला, संस्कृति एवं युवा विभाग ,बिहार राज्य खेल प्राधिकरण बिहार पटना तथा जिला प्रशासन पश्चिम चंपारण के संयुक्त तत्वावधान में जिला स्तरीय विद्यालय दक्ष खेल प्रतियोगिता 27 - 29 जनवरी 2023 तक जिला मुख्यालय बेतिया के विभिन्न स्थानों पर आयोजित की जाएगी ।इन खेल प्रतियोगिताओं में सात अनिवार्य खेल विधा यथा एथलेटिक्स ,कबड्डी, वालीबाल ,फुटबॉल, बैडमिंटन, कुश्ती, खो-खो तथा नौ चिन्हित खेल विधा यथा क्रिकेट, बास्केटबॉल, शतरंज, योग, कराटे, वुशू , टेबल टेनिस, तैराकी ,भारोत्तोलन को शामिल किया गया है। एमजेके कॉलेज बेतिया के खेल मैदान में फुटबॉल ,नगर भवन परिसर स्थित इंडोर बैडमिंटन हॉल में बैडमिंटन, योग, वुशू, कराटे, खेल भवन-सह- व्यायाम शाला भवन में शतरंज, महाराजा स्टेडियम में एथलेटिक्स, कबड्डी खो-खो ,कुश्ती भारोत्तोलन ,पुलिस लाइन में क्रिकेट तथा संत जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल बेतिया में टेबल- टेनिस ,बास्केटबॉल आयुवर्ग अंडर-14, 17, 19 बालक- बालिका की प्रतियोगिता संपन्न की जाएगी ।इस प्रतियोगिता में प्रखंड स्तरीय विद्यालय दक्ष खेल प्रतियोगिता से चयनित बालक- बालिका खिलाड़ी ही भाग लेंगे। सभी आयु वर्ग की प्रतियोगिता अलग-अलग पूर्व निर्धारित खेल कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता के संचालनार्थ-आयोज नार्थ हेतु जिला स्तर पर निपुण करीब 90 तकनीकी पदाधिकारी व चयन समिति सदस्यों को लगाया गया है ।इसके अलावा जिला खेल संघ के सचिवों, उनके प्रतिनिधियों, वरीय खिलाड़ियों, टीम प्रबंधक, टीम प्रशिक्षक आदि की सेवा ली जा रही है। राज्य संपोषित बालिका विद्यालय के बच्चियों द्वारा स्वागतगान, संत आग्नेश बालिका विद्यालय चुहड़ी के कलाकारों द्वारा मनमोहक बिहार संस्कृति की सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति तथा बैंड हेतु आलोक भारती शिक्षण संस्थान बेतिया की इस खेल प्रतियोगिता में प्रस्तुति की जाएगी। इस जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता की पावन धरती पर प्रथम दिन अर्थात 27 जनवरी 2023 को विभिन्न प्रखंडों से करीब पन्द्रह सौ खिलाड़ियों की जुटने की संभावना है। इनके साथ ही साथ सभी प्रखंडों से सभी विधा के टीम प्रबंधक, टीम कोचेंज भी शामिल होंगे।सभी प्रतियोगिता स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था हेतु अनुमंडल पदाधिकारी बेतिया के तरफ से दंडाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी के साथ महिला -पुरुष पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति, नगर निगम बेतिया की ओर से पानी टैंकर व मैदान की साफ-सफाई ,सिविल सर्जन बेतिया द्वारा प्रत्येक आयोजन स्थलों पर एंबुलेंस सहित प्राथमिक उपचार आदि की व्यवस्था जिला प्रशासन के माध्यम से कार्रवाई की जा रही है। इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। उक्त प्रतियोगिता में अठारह प्रखंडों के खिलाड़ी भाग लेंगे। इस तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में उम्दा प्रदर्शन करने वाली टीम प्रमंडल स्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी ।दिनांक 27- 29 जनवरी 2023 तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन महाराजा स्टेडियम बेतिया में समय 10:00 पूर्वाहन से होगा। सम्मानित अतिथि के रूप में सभी जिला स्तर के पदाधिकारी, जिलाधिकारी, उप विकास आयुक्त, पुलिस अधीक्षक, नगर निगम के महापौर, उपमहापौर, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष ,सभी माननीय विधायक, सांसद आदि को शामिल होने की पूरी संभावना है ।यहां बताते चले कि जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में प्रखंड के खिलाड़ियों की सहभागिता दिलाना सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की जिम्मेवारी होगी ।बच्चों को ले जाने लाने ,अल्पाहार आदि की व्यवस्था करना सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का दायित्व होगा। सभी मैच नाक आउट सिस्टम से खेले जाएंगे। बच्चों की अधिकता को देखते हुए कबड्डी खेल विधा का तीन कोर्ट, खो-खो विधा का दो कोर्ट की तैयारी की जा रही है। उद्घोषक के रूप में मेरी आइलीन राजकीय उच्च विद्यालय कुमारबाग, चनपटिया तथा सच्चितानंद ठाकुर प्रधानाध्यापक मध्य विद्यालय लच्छू झापर चनपटिया होंगे।
0 टिप्पणियाँ