पटना के वार्ड 51 के अम्बेडकर काॅलोनी वासीयों ने वार्ड पार्षद ज्योति रंजन दास उर्फ बैजू लाल दास को किया स्वागत।



 पटना, 25 जनवरी।  पटना नगर निगम के वार्ड 51 के नवनिर्वाचित पार्षद बैजू लाल दास जी कि इतिहासिक जीत हासिल होने पर समाजसेवी  मुन्ना कुमार राउत जी के द्वारा संदलपुर अम्बेडकर काॅलोनी खाद पर भव्य स्वागत एवं अभिनन्दन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के दौरान  नवनिर्वाचित पार्षद ज्योति रंजन दास उर्फ बैजू लाल दास जी को समाजसेवी श्री मुन्ना कुमार राउत ने अंगवस्त्र एवं फुल माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया, काफी संख्या में स्थानीय लोगों कि उपस्थित रहीं, महिलाएं एवं पुरुषों ने इतिहासिक जीत पर नवनिर्वाचित पार्षद को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दिया । पुरानी अम्बेडकर काॅलोनी न्यू अम्बेडकर कालोनी से लेकर खाद पर कि  निम्नलिखित समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गया ।  जिसमें कार्यक्रम में उपस्थित भारी संख्या मे महिलाओं ने अपने अपने समस्याओं को नवनिर्वाचित पार्षद बैजू लाल दास जी के समक्ष रखा, वहीं कार्यक्रम में उपस्थित दिलीप राउत ने स्थानीय बच्चों एवं बच्चीओ के लिए कोचिंग सेंटर खुलानी कि बातों को भी रखें वहीं नवनिर्वाचित पार्षद ने उनके बातों को समर्थन देते हुए कहा कि फरवरी माह में कोचिंग सेंटर चालू किए जाने कि बात किया कार्यक्रम में उपस्थित रहे   गुरुपति राम, संजय कुमार गांधी, बैजनाथ राम जी प्रभु राम, एवं साथी गण उमेश कुमार गांधी जी, उमेश कुमार राउत जी, प्रेरणा कुमारी , धर्मशीला देवी, पुनम देवी एवं अन्य लोग उपस्थित हुए। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ