हाड़ कापने वाली ठंड को देखते हुए एक बार फिर से 9 क्लास तक सरकारी व निजी स्कूल बंद

 


                      ( वर्ल्ड न्यूज फीचर नेटवर्क )

पश्चिमी चंपारण, 08 जनवरी। पश्चिमी चंपारण जिला में हाड़ कापने वाली  ठंड को देखते हुए एक बार फिर से 9 क्लास तक सरकारी व प्राईवेट यानी निजी स्कूलों को पश्चिमी चंपारण प्रशासन द्वारा   09 जनवरी से 14 जनवरी तक पठन-पाठन को बंद कर दिया गया है। जबकि  स्कूलों के शिक्षक स्कूलों में उपस्थित रहेंगे। 

 ठंड मे किसी तरह के कमी नही होने के चलते सरकार को चाहिए कि 9 क्लास के बाद का भी स्कूलों को बंद कर देना चाहिए। 

   दूसरी तरफ बीती रात से प्रभारी डीएम एवं बेतिया एसपी द्वारा  रेलवे स्टेशन और MJK हॉस्पिटल में कपकपाती ठंड में राहत पहुचाने हेतु गरीब असहाय लोगो के बीच कम्बल बितरण किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ