अमानुल हक (वर्ल्ड न्यूज फीचर नेटवर्क)
बेतिया, 24 जनवरी। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की 99 वीं जयंती राजद नेताओं ने जिला अध्यक्ष इफतेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी के अध्यक्षता मे संविघान बचाओ देश बचाओ संकल्प सभा के रूप मे बेतिया स्थित हरिबाटीका चौक के एक निजी विवाह भवन के सभागार मे मनाई गई।
इस जयंती मे राजद ने संविधान बचाओ, देश बनाओ का शपथ भी लिया। सबसे पहले स्व ठाकुर के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया गया। राजद के वरीय नेता और जिला अध्यक्ष मुन्ना त्यागी ने कहा कि हमें स्व कर्पूरी ठाकुर के बताए रास्ते पर चलने की जरूरत है।उन्होंने कहा कि राजद ही एक ऐसी पार्टी है,जिसके सभी कार्यकर्ता स्व ठाकुर के आदर्शों पर चलकर गरीब,असहाय , लाचारों के लिए न्याय की लड़ाई लड़ने से नहीं डरती है ।
आज के कार्यक्रम में राजद नेता भोला गुप्ता, राजेश यादव, इं. संजय कुशवाहा, शंकर चौधरी, मुकेश यादव, अब्दुल बरकात, मिश्री यादव, सैयद शकील अहमद, अमजद खान, सोनू खान, शकुंतला देवी, अरुण सिंह सहित सैकड़ो उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ