Bihar :- राज्य युवा उत्सव में आदित्य मधुकर ने दिलाया जिले को दूसरा स्थान

 


पटना, 10 जनवरी।  बिहार के मुजफ्फरपुर में संपन्न राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में चंपारण से आदित्य मधुकर उर्फ आदित्य कुमार ने वक्तृता अथवा भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।पहली बार राज्य युवा उत्सव में वक्तृता कला सह भाषण प्रतियोगिता में जिला को पुरस्कार मिला है। यह जिला प्रशासन के प्रयास और जिले के सभी लोगों के आशीर्वाद से ही संभव हो सका है। सौभाग्य है कि आज पश्चिमी चंपारण को राज्य स्तर के कार्यक्रम में पुरस्कार प्राप्त हुआ। प्रभारी जिला पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अनिल कुमार, वरीय उप समाहर्ता पूर्णिमा मैम,जिला खेल पदाधिकारी, टीम लीडर समाजसेवी सह शिक्षिका मेरी आडलीन मैम, एचएम डॉ दिवाकर राय, शिक्षक  का बहुत ही सराहनीय प्रयासों के कारण चम्पारण ने इतिहास बनाया है। वही जिले के अन्य प्रतिभागियों ने भी काफी मेहनत कर राज्य स्तर पर अपने कला और प्रतिभा की बेहतर तरीके से प्रस्तुति की, जिनकी प्रशंसा की गई। आदित्य मधुकर बेतिया के कमलनाथ नगर भोला बाबू कॉलोनी निवासी मधुकर मिश्र के पुत्र हैं। आदित्य के पुरस्कार लेकर बेतिया पहुंचने पर स्वागत किया गया और शुभ कामनाएं दी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ